Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही इस कंटेस्टेंट ने लिया करणवीर मेहरा से बदला, अब बदलेगा घर का पूरा माहौल
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' में बीते दिन टाइम गॉड टास्क हुआ. इस टास्क में जीत अविनाश मिश्रा की हुई. अब टाइम गॉड बनते ही अविनाश ने घर का माहौल बदल दिया है. साथ ही उन्होंने करणवीर से भी बदला लिया.
Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के बीते एपिसोड में टाइम गॉड टास्क हुआ. इस टास्क को जीतने लिए सभी घरवालों ने जी-जान लगा दी, लेकिन अंत में जीत अविनाश मिश्रा की हुई. अब अविनाश मिश्रा शो के स्ट्रांग और कंट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक हैं. ऐसे में उनके टाइम गॉड बनने के बाद एक बात तो पक्की है कि शो में गेम पलटने वाला है. आइए बताते हैं ऐसा क्यों.
नए टाइम गॉड बने अविनाश मिश्रा
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में नए टाइम गॉड के लिए एक टास्क हुआ, जिसमें जिस कंटेस्टेंट के पास सबसे ज्यादा करेंसी होगी, वही विनर होगा. जब गेम शुरू हुआ तो सभी घरवालें सबसे पहले रजत दलाल को आउट करने में जुट गए क्योंकि रजत दलाल शो में तीन बार टाइम गॉड बन चुके हैं. वहीं, अविनाश और करणवीर को एक बार भी टाइम गॉड बनने का मौका नहीं मिला. इसके बाद गेम शुरू हुआ और आखिर में अविनाश मिश्रा की जीत हुई.
अविनाश ने करणवीर से लिया बदला
अविनाश मिश्रा ने टास्क के दौरान इस बात का जिक्र किया था कि जब वो टाइम गॉड बनेंगे तो घर का माहौल बदल देंगे और फिर ठीक वैसा ही हुआ. अविनाश ने टाइम गॉड बनते ही सबसे पहले करणवीर से बदला लिया. मालूम हो कि नॉमिनेशन टास्क के दौरान अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट कर दिया था. जिसके बाद करणवीर और बाकी घरवालों ने उनका बहुत मजाक बनाया था. इसी वजह से टाइम गॉड बनते ही अविनाश ने सबसे पहले करणवीर और उनकी दोस्त चुम दरांग के बीच लड़ाई लगवा दी.
Also Read: Bigg Boss 18: रजत दलाल और चुम दरांग को पछाड़कर ये कंटेस्टेंट बना नया टाइम गॉड, जानें नाम