Bigg Boss 18: फिर ‘बिग बॉस 18’ का टाइम गाॅड बना ये कंटेस्टेंट, फैंस बोले- अब गेम में मजा आएगा

Bigg Boss 18: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो में नए टाइम गॉड का टास्क हुआ. इस टास्क में एक बार फिर दर्शकों के पसंदीदा कंटेस्टेंट ने जीत अपने नाम की है. आइए बताते हैं यह कौन हैं.

By Sheetal Choubey | December 3, 2024 6:50 PM
an image

Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए ट्विस्ट ला रहा है. इसी बीच शो को और मजेदार बनाने के लिए बिग बॉस के घर में नए टाइम गॉड का टास्क हुआ. इस टास्क के दौरान एक बार फिर पुराना कंटेस्टेंट नया टाइम गॉड बना है. इस कंटेस्टेंट के नए टाइम गॉड बनने से फैंस की एक्साइटमेंट शो के लिए और भी बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह कौन है तो आइए बताते हैं.

बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड

बिग बॉस 18 के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार घर में नए टाइम गॉड का टास्क हुआ, जिसमें बिग बॉस ने गार्डन एरिया में एक स्पिन व्हील रखा और घर की मौजूदा टाइम गॉड ईशा सिंह से उस व्हील को घूमने के लिए कहा. इस दौरान बिग बॉस ने बाकी घरवालों को टास्क के नियम बताएं. इस नियम के अनुसार, ईशा के व्हील घूमाने पर जिस भी कंटेस्टेंट का नाम एरो के पास आएगा, उस कंटेस्टेंट को घर का नया टाइम गॉड बनने का मौका मिलेगा.

नया टाइम गॉड टास्क

बिग बॉस ने टाइम गॉड टास्क के नियम को समझाते हुए कहा व्हील घूमाने पर जिस सदस्य का नाम आएगा उस सदस्य को गार्डन एरिया में रखे डोमिनो ब्रिक्स से दीवार बनानी होगी, जो घर वाले नहीं चाहते कि दीवार बनाने वाले सदस्य टाइम गॉड बने वह उसकी दीवार बिगाड़ सकते हैं. वहीं, जो घर वाले चाहते हैं की दीवार बनाने वाला सदस्य टाइम गॉड बने वह उसकी दीवार को खराब होने से बचा सकते हैं.

कौन है बिग बॉस 18 का नया टाइम गॉड?

बिग बॉस 18 के एक फैन पेज के मुताबिक, टाइम गॉड टास्क को रजत दलाल जीत जाते हैं और वह एक बार फिर घर के नए टाइम गॉड बन जाते हैं. अब रजत के टाइम गॉड बनने से फैंस काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- वह अब गेम में मजा आएगा. वहीं, दूसरे ने लिखा ‘बधाई हो रजत दिन-ब-दिन अपना गेम बेहतर कर रहे हैं’.

Also Read: Bigg Boss 18 में अनुराग कश्यप की होगी एंट्री, घरवालों की हालत करेंगे टाइट, इस कंटेस्टेंट से मिलेंगे सबसे पहले

Exit mobile version