12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर से भिड़े अविनाश मिश्रा, तो सलमान खान ने किया टाइट, बोले ‘घर के बाहर भी एक दुनिया…’

Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस में एक बार घरवालों के बीच तकरार देखने को मिली है. इस बार अविनाश मिश्रा शिल्पा शिरोडकर के साथ खाने के लिए लड़ते नजर आए हैं. जिसके बाद शिल्पा रोने लगती हैं.

Bigg Boss 18: सलमान खान का कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो दिन पे दिन दिलचस्प होता जा रहा है. गुणरत्न की घरवालों को दी गई धमकी से लेकर मुस्कान बामने के इमोशनल होने तक सलमान खान का यह शो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बीच गहरवालों के बीच एक बार फिर तकरार देखने को मिली है. दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में हम अविनाश मिश्रा को एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर के साथ खाने के लिए लड़ते देख सकते हैं. यह बहस तब छिड़ी जब अविनाश मिश्रा ने विवियन को अपने लिए खाना बनाते हुए देखा और कहा कि खाना सभी के साथ बराबर-बराबर बांटा जाना चाहिए. जिसके बाद दोनों जोर जोर से एक दूसरे पर चिलाते हुए नजर आए हैं.

क्यों हुई अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर की लड़ाई?

बिग बॉस के एपिसोड की शुरुआत में अविनाश विवियन से पूछते हैं कि उन्होंने घरवालों से खाना पकाने के बारे में क्यों नहीं बताया. जिसपर शिल्पा ने बताया कि विवियन को पर्याप्त खाना नहीं मिला, जिससे अविनाश नाराज हो गए. इसके बाद शिल्पा ने उनसे कहा कि कोई भी छिपकर नहीं खा रहा है. फिर अविनाश एक सार्केस्टिक स्माइल देते हैं, जो शिल्पा को परेशान कर देती है. शिल्पा शिरोडकर उनसे कहते हैं कि वह ऐसे ना मुस्कुराए. जिसपर अविनाश भड़कते हुए जवाब देते हैं कि, “हिम्मत मत करो. हिम्मत मत बताओ. मेरी हिम्मत बहुत ऊपर है.” इसके बाद वह शिल्पा कार्ड से कहते हैं कि वह “महिला कार्ड” का उपयोग न करें. ये सुनकर शिल्पा वहां से चली जाती हैं और फूट फुटकर रोने लगती हैं.

Also Read: Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म

Also Read: Baby John: वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ से जैकी श्रॉफ का खतरनाक टीजर रिलीज, बब्बर शेर बन इस दिन मचाएंगे तबाही

सलमान खान ने अविनाश को किया टाइट

सलमान खान बाद में अविनाश मिश्रा को संबोधित करते हुए उनसे कहते हैं कि, “जो भी करो एक सम्मान के दायरे में रह कर करो, क्योंकि इस घर के बाहर भी एक दुनिया है, यहां से निकल कर कभी ना कभी तो मिलोगे वाहा पे.”

बिग बॉस 18 के बारे में

बिग बॉस 18 का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर को हुआ था. सलमान खान का यह कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो में हेमलता शर्मा, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, तजिंदर पाल सिंह बग्गा, श्रुतिका राज अर्जुन, रजत दलाल, गुणरत्न सदावर्ते, निर्रा बनर्जी, मुस्कान बामने, चुम दरंग, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, ऐलिस कौशिक, शहजादा धामी, शिल्पा शिरोडकर, सारा अरफीन खान, चाहत पांडे और अरफीन खान कंटेस्टेंट बनकर आए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें