Bigg Boss 18: तो इस वजह से बिग बॉस 18 का हिस्सा नहीं बनेंगी शालिनी पासी, कहा- ऐसे शो में नहीं…
Bigg Boss 18: कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 को लेकर बीते दिन खबर सामने आई थी कि जल्द ही शो में इंटरनेट सेंसेशन शालिनी पासी की एंट्री हो सकती है. अब इस बात को खुद शालिनी ने एक अलग अंदाज में साफ किया है.
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को मजेदार बनाने के लिए मेकर्स इंडस्ट्री के पॉपुलर चेहरों को बतौर गेस्ट बुला रहे हैं. जहां, पिछले दिनों हिना खान को स्पेशल गेस्ट के तौर पर देखा गया. वहीं, बीते दिन खबर आई थी कि जल्द ही शो में शालिनी पासी की एंट्री हो सकती है, लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने इन अफवाहों को एक अलग अंदाज में साफ किया है. इसके पीछे क्या कारण है आइए बताते हैं.
बिग बॉस 18 मैं एंट्री क्यों नहीं लेंगी शालिनी पासी?
शालिनी पासी नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ के लिए इन दिनों लाइमलाइट बटोर रही हैं. शालिनी से हाल ही में जब इंडियन एक्सप्रेस ने ‘बिग बॉस 18’ उनके एंट्री पर सवाल किया तो शालिनी पासी ने ना ही इस बात से इनकार किया और ना ही इस खबर को कंफर्म, बल्कि उन्होंने इस बात पर एक लाफिंग इमोजी भेजी.
‘ऐसे शो की जरूरत नहीं है’
रिपोर्ट के मुताबिक, शालिनी पासी एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं और उन्हें हाइलाइट होने के लिए इस शो की जरूरत नहीं है. इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि नेटफ्लिक्स की सीरीज के बाद शालिनी पासी को ऐसे काॅन्ट्रोवर्शियल शो की जरूरत नहीं है.
रवि किशन ने कंटेस्टेंट्स को बताया बोरिंग
शालिनी पासी के पहले इंडियन एक्सप्रेस से एक्टर और राजनेता रवि किशन ने भी ‘बिग बॉस 18’ को लेकर बातचीत की थी. इस दौरान उन्होंने शो के कंटेस्टेंट्स को बोरिंग बताया था.