Bigg Boss 18: फिनाले से पहले विवियन के सामने आया घरवालों का असली चेहरा, इन 2 करीबी दोस्तों को किया सीधा नॉमिनेट
Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें विवियन डिसेना का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. साथ ही विवियन नॉमिनेशन टास्क में अपने दो करीबी दोस्तों को नॉमिनेट करते हुए नजर आएंगे.
Bigg Boss 18: सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले जल्द होने वाल है. ऐसे में अब शो को लेकर दर्शकों में हाइप और भी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, सभी कंटेस्टेंट्स भी गेम को जीतने के लिए अपने-अपने दांव लगा रहे हैं. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला कि विवियन डिसेना की पत्नी उनसे मिलने आईं और उन्होंने विवियन को घरवालों का रियलिटी चेक भी दिया, जिसके बाद विवियन डिसेना के गेम में बदलाव देखने को मिल रहा है. साथ ही उन्होंने हाल ही में हुए नॉमिनेशन राउंड में अपने दो करीबी दोस्तों को नॉमिनेट भी कर दिया. आइए बताते हैं इनके नाम.
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो-
बिग बॉस 18 में नॉमिनेशन टास्क
बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नॉमिनेशन टास्क चल रहा है. इस नॉमिनेशन टास्क में फीमेल कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेशन राइट पाने के लिए नए टाइम गॉड यानी अविनाश मिश्रा को इम्प्रेस करना पड़ेगा. इस टास्क में सबसे पहले चुम दरांग आती हैं और अविनाश की तारीफ करते हुए उनके शर्ट की बटंस को खोल देती हैं. चुम से इम्प्रेस होने के बाद अविनाश चुम से सवाल करते हैं कि वह किसे नॉमिनेट करना चाहती हैं. इसपर चुम रजत दलाल का नाम लेती हैं. चुम के बाद ईशा सिंह आती हैं और वह अविनाश के साथ कपल डांस करते हुए नजर आती हैं.
विवियन ने बदला गेम
प्रोमो में विवियन एक अलग अंदाज में देखने को मिल रहे हैं. उनकी एंट्री होते ही नॉमिनेशन टास्क का पूरा गेम बदल जाता है. वह आते ही कहते हैं कि ‘मेरा पहला नाम होगा करण. मैंने क्लियर कर देता हूं कि तू मेरा दोस्त नहीं है. विवियन की इस बात को सुनने के बाद सभी घरवाले हैरान रेहग जाते हैं. इसके बाद विवियन नॉमिनेशन के लिए शिल्पा शिरोडकर का नाम लेते हैं और कहते हैं कि अगर उन्हें करण चाहिए तो वह करण को रखें. मैं अपने रास्ते, तुम अपने रास्ते. सीधी बात नो बकवास.’
ये 8 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बिग बॉस 18 में 8 कंटेस्टेंट पर नॉमिनेशन की तलवार लटक रही है. इसमें रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, चाहत पांडे, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर महरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग का नाम शामिल है.