Loading election data...

Flashback : शाहरुख खान के पिता भी बनना चाहते थे एक्टर…इस फिल्म से एक दिन में ही निकाल दिए गए थे

Bollywood Flashback : हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत से अपना मुकाम बनाया है. शाहरुख खान के परिवार का फिल्मों से दूर दूर तक कोई कनेक्शन नहीं रहा है. इस हकीकत से हर कोई वाकिफ है लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान को भी अभिनय में दिलचस्पी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2021 12:20 PM
an image

Bollywood Flashback : हिंदी सिनेमा के किंग खान शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में अपनी काबिलियत से अपना मुकाम बनाया है. शाहरुख खान के परिवार का फिल्मों से दूर दूर तक कोई कनेक्शन नहीं रहा है. इस हकीकत से हर कोई वाकिफ है लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान को भी अभिनय में दिलचस्पी थी.

इस बात की जानकारी खुद शाहरुख खान ने देते हुए एक बार एक कार्यक्रम में बताया था कि दिलीप साहब मेरे ही नहीं मुझे लगता है कि हर अभिनेता के आदर्श हैं. उनसा मेथड एक्टर हिंदी सिनेमा को मिलना मुश्किल है. उनके लिए आइकॉन शब्द भी छोटा है. मुझे ही नहीं मेरे पिता को भी उन्होंने अभिनय के लिए प्रभावित किया था.

मेरे वालिद साहब फ़िल्म मुग़ल ए आजम के ऑडिशन लिए बाकायदा दिल्ली से मुम्बई आए थे. एक छोटे से रोल के लिए वो चुन भी लिए गए थे लेकिन उन्हें आधे दिन में ही निकाल दिया गया. (हंसते हुए) शायद उन्होंने बहुत बुरी एक्टिंग की होगी. जिसे देखकर निर्देशक के आसिफ ने कहा होगा कि तू एक्टिंग मत कर एक्टर जाकर पैदा कर.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : जब नट्टू काका ने कहा था- ‘मेकअप पहनकर मरना…’, एक्टर की आखिरी इच्छा जानकर हो जाएंगे इमोशनल

गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा की कालजयी फ़िल्म मुग़ल ए आज़म से शाहरुख खान के कई दिलचस्प कनेक्शन्स और भी जुड़े हैं. मुग़ल ए आज़म से जुड़ी डॉक्युमेंट्री का निर्माण शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने ही किया है. 40 मिनट की इस डॉक्युमेंट्री फ़िल्म में शाहरुख खान ने ही नरेटर की भूमिका निभायी है. शाहरुख खान के पास वो कैमरा भी है जिससे के आसिफ की मुग़ल ए आज़म शूट हुई थी.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : जब नट्टू काका ने कहा था- ‘मेकअप पहनकर मरना…’, एक्टर की आखिरी इच्छा जानकर हो जाएंगे इमोशनल

Exit mobile version