19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत का इतिहास जानने में है दिलचस्पी, तो 2024 की इन फिल्मों को जरूर देखें

Bollywood Movies based on History: आज हम आपको इस साल रिलीज हुई ऐसी दमदार फिल्मों के बारे में बताएंगे जो हमारे भारत के इतिहास को जानने में मदद करेंगी.

Bollywood Movies based on History: भारत के इतिशास में इतनी घटना घटित हो चुकी है, जिसके बारे में शायद आपके मन में कई सवाल होंगे और आप जानने के लिए काफी उत्सुक भी होंगे. ऐसे में इन सारे सवालों का जवाब हम ऐसी फिल्मों के माध्यम से लेकर आए हैं, जिनमें आपके हर सवाल का जवाब छिपा हुआ मिल जाएगा. आज हम आपको 2024 में रिलीज हुई हिस्ट्री बेस्ड फिल्मों के बारे में बताएंगे.

आर्टिकल 370

आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी आर्टिकल 370 में यामी गौतम लीड रोल में हैं. यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म में यामी गौतम एक सीक्रेट एजेंट बनी हुई हैं. इस फिल्म की कहानी कश्मीर पर लागू आर्टिकल 370 की कहानी को दर्शाती है. अगर आप यह जानने में इच्छुक हैं कि आर्टिकल 370 को रद्द कैसे किया गया था तो इस फिल्म को जरूर देखें.

स्वतंत्र वीर सावरकर

सावरकर का निर्देशन खुद एक्टर रणदीप हुडा ने किया है. यह फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी विनायक दामोदर सावरकर के इंग्लैंड से पढ़ाई खत्म कर भारत लौटने के बाद की है, जब वह देश की आजादी में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं और आजादी की राह में अहम भूमिका निभाते हैं.

Also Read बॉलीवुड की ये फिल्में देख लीजिए, किसी मोटिवेशनल स्पीकर को नहीं सुनना पड़ेगा

जहांगीर नैशनल यूनिवर्सिटी

साल 2024 में रिलीज हुई जेएनयू रिलीज से पहले काफी विवादों में रही. क्योंकि इसकी कहानी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की है, जिसका नाम बदलकर जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी किया गया है. इस फिल्म की कहानी जेएनयू यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले सौरभ की है, जो यूनिवर्सिटी में कई वामपंथी लोगों से मिलता है और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है.

मैं अटल हूं

मैं अटल हूं… साल 2024 में रीलज हुई थी. इस फिल्म की कहानी दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अटल बिहारी वाजपेई ने बीजेपी की स्थापना की और उसे आगे बढ़ाया. इस फिल्म से आप अटल बिहारी वाजपेई के पूरे जीवनकाल की कहानी को संक्षिप्त में जान सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें