बॉलीवुड के सबसे अमीर व्यक्ति के बारे में जानते हैं आप, शाहरुख खान-सलमान खान को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड इंडस्ट्री में शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन जैसे सेलब्स का बोलबाला है. इसके अलावा राजकुमार हिरानी, एकता कपूर जैसे डायरेक्टर्स ब्लॉकबस्टर देकर खूब पैसे छापते हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि बी-टाउन का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है, अगर नहीं तो आइये जानते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री में पैसों की कोई कमी नहीं है. भारत में फिल्म बनाना एक अरबों डॉलर का कारोबार है, जिसमें एक्टर और एक्ट्रेस करोड़ों कमाते हैं लेकिन फिल्म प्रोड्यूसर अक्सर अरबों में कमाते हैं. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि भारत में सबसे अमीर अभिनेता अक्सर वहीं होते हैं, जिनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनियां होती हैं. ऐसे में आज हम आपको उस व्यक्ति के बारे में बताएंगे, जो काफी अमीर है. इनके सामने शाहरुख खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसे सेलब्स फेल हैं.
बॉलीवुड का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?
हिंदी सिनेमा के सबसे अमीर आदमी फिल्म प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन रोनी स्क्रूवाला हैं. फोर्ब्स के अनुसार, इस बिजनेस टाइकून की संपत्ति $1.55 बिलियन (12,800 करोड़ रुपये) है, जो इस देश के अधिकांश अभिनेताओं और निर्देशकों के सपने से कहीं अधिक है. यूटीवी के संस्थापक और आरएसवीपी मूवीज (RSVP Movies) के वर्तमान प्रमुख स्क्रूवाला कथित तौर पर बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्म निर्माता भी हैं, जो करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, भूषण कुमार यहां तक कि एकता कपूर जैसे नामों से भी कई ज्यादा आगे हैं. कई रिपोर्टों के उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इनमें से किसी भी निर्माता की कीमत स्क्रूवाला से आधी भी नहीं है. इसी तरह, देश के सबसे अमीर अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और अमिताभ बच्चन इनसे काफी पीछे है.
रोनी स्क्रूवाला के बारे में
रोनी स्क्रूवाला ने 70 के दशक में टूथब्रश के बिजनेस से अपनी शुरुआत की और साल 1981 में केबल टीवी व्यवसाय स्थापित किया, जो मनोरंजन जगत में उनकी पहला लेयर था. साल 1990 में, केवल 37,000 रुपये के निवेश के साथ, उन्होंने यूटीवी की स्थापना की, जो अंततः एक प्रमुख टेलीविजन निर्माता बन गया, जिसने ‘शांति’ और ‘सी हॉक्स’ जैसे शो बनाए. यूटीवी ने ‘स्वदेस’, ‘जोधा अकबर’, ‘फैशन’, ‘बर्फी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसे फिल्में बनाई की. 2012 में स्क्रूवाला ने कंपनी में अपना हिस्सा एक अरब डॉलर से अधिक में डिज्नी को बेच दिया. दो साल बाद, बिजनेसमैन ने आरएसवीपी मूवीज की स्थापना की, जिसने उरी और केदारनाथ जैसी फिल्मों का निर्माण किया है.
इन बिजनेस से पैसे कमाते हैं रोनी स्क्रूवाला
हालांकि, 61 वर्षीय अभिनेता रोनी स्क्रूवाला अपना सारा पैसा फिल्मों से नहीं कमाते हैं. अपग्रेड, यूस्पोर्ट्स और अनलियाज़र जैसे व्यवसायों में उनका निवेश उनकी 12,800 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति में भारी योगदान देता है. पिछले कुछ वर्षों में, स्क्रूवाला को टाइम, एस्क्वायर और फॉर्च्यून जैसे प्रकाशनों द्वारा भारत के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली लोगों में नामित किया गया है.
Also Read: Shahrukh Khan: बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान के Luxury कारों की कीमत जान कार आप भी रह जाएंगे दंग
UTV Motion Picture की फिल्में
चेन्नई एक्सप्रेस
चेन्नई एक्सप्रेस 2013 की एक्शन कॉमेडी फिल्म है. रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म को यूटीवी मोशन पिक्चर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर के नीचे बनाई गई है. यूटीवी मोशन पिक्चर्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 423 करोड़ की कमाई की. जबकि, इस मूवी की कुल लागत मात्र 70 करोड़ रुपये है.
बर्फी
बर्फी साल 2012 की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो अनुराग बसु लिखित और निर्देशित और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के प्रोडक्शन बैनर के तहत रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बनाई है. इस फिल्म ने कुल 175 करोड़ की कमाई की, जबकि कुल लागत मात्र 35 करोड़ रुपये है.
जोधा अकबर
जोधा अकबर 2008 की एक ऐतिहासिक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन आशुतोष गोवारिकर ने किया है. इसमें रितिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. यूटीवी मोशन पिक्चर्स के प्रोडक्शन बैनर के तहत बनी यह फिल्म कुल 120 करोड़ की कमाई की,जबकि, इस मूवी की कुल लागत मात्र 40 करोड़ रुपये है.