Loading election data...

बॉलीवुड की इन 5 सीरियल किलर पर आधारित फिल्मों को देख, सिर चकरा जाएगा

Bollywood Serial Killer Movies: बॉलीवुड में कई ऐसी सीरियल किलर फिल्में बनी हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए ताकि आपकी आंख खुल सकें कि दुनिया में ऐसे भी लोग रहते हैं, जो दिखने में हमारे जैसे साधारण होते हैं लेकिन उनके दिमाग में काफी कुछ भयानक चल रहा होता है.

By Sheetal Choubey | July 6, 2024 5:31 PM

Bollywood Serial Killer Movies: सीरियल किलर सुनते ही मन में एक अजीब हरकते करने वाले व्यक्ति की इमेज आ जाती है, जो देखने में आम लोगों जैसा लेकिन काफी खतरनाक होता है. आज हम ऐसी सीरियल किलर पर आधारित फिल्मों की बात करेंगे जिन्हें देखकर आप डरेंगे तो है ही लेकिन आपकी आंखे भी खुल जायेंगे.

ब्लाइंड (2023)

शोम मुखर्जी की निर्देशित फिल्म ब्लाइंड साल 2011 में आई कोरियन फिल्म ब्लाइंड का रीमेक है. इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में सोनम कपूर हैं, जो जिया नाम की अंधी लड़की का किरदार निभा रही हैं. फिल्म की कहानी जिया के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक रात अपनी मां के घर जा रही होती है. इस दौरान वह टैक्सी का वेट करती है, लेकिन टैक्सी के बजाय एक प्राइवेट कार उसे पिक करता है. उस कार का ड्राइवर कोई साधारण इंसान नहीं, बल्कि एक साइको किडनैपर रहता है, जो औरतों को किडनैप करके बुरी तरीके से टॉर्चर करता है. यह फिल्म जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है. इसमें कई ऐसे सीन्स हैं, जिन्हें देखकर आप डर से कांप जाएंगे.

चुप (2022)

आर बल्कि की निर्देशित एक थ्रिलर रोमांस फिल्म चुप: द रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट साल 2022 में आई थी. इस फिल्म की कहानी एक ऐसे साइको की तलाश में है, जो फिल्म क्रिटिक्स को उनके रिव्यू के आधार पर मौत के घाट उतारता है और मुंबई में जगह जगह उन्हें दफना देता है. इस मामले की जांच आईजी अरविंद माथुर उर्फ सनी देओल कर रहे होते हैं. इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं.

Also Read Must Watch South Indian Thriller Films: थ्रिलर फिल्मों के मामले में हिंदी फिल्मों की बाप हैं ये साउथ की मूवीज

मिशन सिंड्रेला (2022)

रंजीत तिवारी की निर्देशित फिल्म मिशन सिंड्रेला साल 2018 की तमिल फिल्म रत्सासन का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी एक पुलिस, अर्जन शेट्टी और ऐसे मानसिक रूप से तनाव एक अपराधी की तलाश के इर्द गिर्द घूम रही है, जो कसौली शहर में किशोर लड़कियों को मारकर उनकी लाश फेक देता है. फिल्म में अक्षय कुमार ने एसआई अर्जन शेट्टी का किरदार निभाया है. इसके अलावा उनके साथ रकुल प्रीत, सरगुन मेहता और सुहानी सेठी भी नजर आएंगे. यह फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है.

मर्दानी 2 (2019)

गोपी पुथरन की निर्देशित साल 2019 की एक्शन ट्रेलर फिल्म मर्दानी 2 सनी नाम के एक साइकोपैथ व्यक्ति की कहानी है, जो पॉलीटिशियंस के लिए काम करता है. सनी शहर की महिलाओं का पहले बुरी तरह से बलात्कार करता है और फिर उन्हें मरने की हालत में छोड़ देता है. इस बढ़ते क्राइम का पता एसपी शिवानी रॉय उर्फ रानी मुखर्जी लगाती है. यह फिल्म देखकर आपके रोंगटे जरुर खड़े हो जाएंगे. मर्दानी 2 को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read Thriller Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें ये अंडररेटेड सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में, कहानी देख घूम जाएगा दिमाग

एक विलेन (2014)

मोहित सूरी की निर्देशित साल 2014 की फिल्म एक विलेन की कहानी दो हिस्सों में बटी हुई है. एक हिस्सा गुरु एक गैंगस्टर और आयशा की प्रेम कहानी को दर्शाता है. वहीं, दूसरा हिस्सा राकेश मेहता नाम के साइको किलर की कहानी को दिखाता है, जो अपनी बीवी सी इतना प्यार करता है कि उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए किसी भी औरत की जान ले लेता है. कहानी में मोड़ तब आता है जब राकेश एक दिन आयशा को मार देता है. इस थ्रिलर फिल्म को आप डिजनी पर देख सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version