Border की ‘ऐ जाते हुए लम्हों’ वाली एक्ट्रेस याद है आपको? सुनील शेट्टी की ऑनस्क्रीन वाइफ का इतना बदल गया लुक
शरबानी मुखर्जी ने जे पी दत्ता की फिल्म बॉर्डर से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा था. फिल्म में वो सुनील शेट्टी की पत्नी की पत्नी बनी थी.
फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिल्म की कहानी, एक्शन सीन, गाने आज भी लोगों की जुबां पर अभी तक है. मूवी में सनी देओल, सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट जैसे सितारे थे. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस भी थी, जिनकी खूबसूरती पर लोग फिदा हो गए थे. मूवी में शरबानी मुखर्जी, सुनील शेट्टी की पत्नी के रोल में नजर आयी थी. हालांकि अब वो फिल्मों से दूर है और उनका लुक काफी बदल गया है.
फिल्म बॉर्डर से डेब्यू किया था शरबानी मुखर्जी ने
शरबानी मुखर्जी ने जे पी दत्ता की फिल्म बॉर्डर से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म में उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा था. फिल्म में वो सुनील शेट्टी की पत्नी की पत्नी बनी थी और सुहागरात के दिन ही एक्टर को वापस आर्मी कैंप जाना पड़ता है. इस बीच सॉन्ग ‘…ऐ जाते हुए लम्हों जरा ठहरो जरा ठहरो’ में उनकी सादगी और तीखे नैन-नक्श ने उनका सबको दीवाना बना दिया था.
इन फिल्मों मे किया था काम
एक्ट्रेस शरबानी मुखर्जी ने बॉर्डर के बाद ‘मिट्टी’, ‘अंश, ‘आंच’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन वो अपनी जगह फिल्म इंडस्ट्री में नहीं बना पाई. इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी और मलयालम फिल्मों में काम किया है. उन्होंने मलयालम फिल्म ‘राकिलिपट्टू’ में काम किया था. तमिल फिल्मों में भी वो नजर आ चुकी है. लेकिन फिलहाल वो फिल्मों से दूर है और अब 25 सालों बाद उनका लुक काफी बदल गया है. बता दें कि वो काजोल और रानी मुखर्जी की कजिन है.
Also Read: Gadar: ये हसीना होती तारा सिंह की सकीना? इस एक्ट्रेस का नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
सोशल मीडिया पर नहीं रहती एक्टिव
शरबानी मुखर्जी कभी-कभी दुर्गा पूजा पंडाल में काजोल और अपने परिवार के साथ नजर आ जाती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी कुछ तसवीरें मौजूद है, जिसमें वो काफी अलग अंदाज में नजर आ रही है. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती है. तनुजा, काजोल के साथ वो फोटोज में दिख रही है. हालांकि वो अभी क्या कर रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं आयी है.