Box Office Report: 31वें दिन भी सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 का चला जादू, जानें अमरण- साबरमती रिपोर्ट के खाते में आए कितने करोड़
Box Office Report: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को रिलीज हुए 31 दिन हो गए है. इसके अलावा सिनेमाघरों में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और फिल्म 'अमरण' ने भी अपनी पकड़ बना कर रखी है. चारों फिल्मों का कलेक्शन जानिए.
Box Office Report: अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाया. फिल्म की स्टोरी ठग रूह बाबा के आस-पास घूमती है, जो पैसे लेकर भूतों का भगाता है. जबकि सिंघम अगेन में अजय देवगन अपनी पत्नी अवनी को विलेन डेंजर लंका की कैद से आजाद करने के लिए अपनी टीम को लेकर जाते हैं. वहीं, अभी तक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘अमरण’, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के साथ-साथ भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन चल रही है. आपको इन चारों मूवीज के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
भूल भुलैया 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 31वां
- फर्स्ट वीक- 158.25 करोड़ रुपये
- सेंकड वीक- 58 करोड़ रुपये
- थर्ड वीक- 23.35 करोड़ रुपये
- चौथा वीक- 11.4 करोड़ रुपये
- 5वां वीक दिन- 2.4 करोड़ रुपये
- 30वें दिन- 1.9 करोड़ रुपये
- 31वें दिन- 2.50 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 257.80 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन की कमाई जानें
- फर्स्ट वीक- 173 करोड़ रुपये
- सेंकड वीक- 47.5 करोड़ रुपये
- थर्ड वीक- 15.65 करोड़ रुपये
- चौथा हफ्ता- 6.45 करोड़ रुपये
- डे 29- 1.5 करोड़ रुपये
- डे 30- 1.15 करोड़ रुपये
- डे 31- 1.45 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 246.7 करोड़ रुपये
फिल्म ‘अमरण’ का वीक वाइज कलेक्शन
- वीक वन- 114.85 करोड़ रुपये
- वीक टू- 57.25 करोड़ रुपये
- वीक थ्री- 25.95 करोड़ रुपये
- वीक फोर- 13.7 करोड़ रुपये
- 30वें दिन- 1.1 करोड़ रुपये
- 31वें दिन- 1.5 करोड़ रुपये
- 32वें दिन- 1.80 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 216.15 करोड़ रुपये
‘द साबरमती रिपोर्ट’ का वीक वाइज कलेक्शन
- वीक वन- 11.5 करोड़ रुपये
- वीक टू- 10.5 करोड़ रुपये
- वीक थ्री- 2.1 करोड़ रुपये
- 16वां दिन- 1.9 करोड़ रुपये
- 17वां दिन- 2.25 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 28.25 करोड़ रुपये
Also Report- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, रविवार की छुट्टी का किसे मिला फायदा, जानें कमाई