Loading election data...

Box Office Report: सूर्या की कंगुवा हिट हुई या फ्लॉप, दूसरे हफ्ते में द साबरमती रिपोर्ट ने किया धमाका

Box Office Report: द साबरमती रिपोर्ट ने बॉक्स ऑफिस पर अपने दूसरे रविवार को कमाल कर दिया. जबकि सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा का टिकट खिड़की पर बुरा हाल है. जानें टोटल कमाई.

By Divya Keshri | November 25, 2024 8:29 AM
an image

Box Office Report: सूर्या की तमिल फिल्म कंगुवा टिकट खिड़की पर बड़ी मुश्किल से आगे बढ़ रही है. फिल्म ने 14 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दी. लगातार मूवी की कमाई में गिरावट आ रही है. ओपनिंग डे पर इसने 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जिस तरह से ये बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है, ऐसा लगता है मूवी को 100 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचे में काफी मुश्किल होगी. जबकि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को रिलीज हुए अब 10 दिन हो गए है. आपको दोनों के टोटल कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

डे वाइज जानें ‘फिल्म द साबरमती रिपोर्ट’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया है. हालिया दिनों में फिल्म को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और कई राज्यों में टैक्स-फ्री कर दिया गया है. फिल्म ने पहले वीक से दूसरे वीक में अच्छा प्रदर्शन किया.

  • 1 डे – 1.25 करोड़ रुपये
  • 2 डे- 2.1 करोड़ रुपये
  • 3 डे- 3 करोड़ रुपये
  • 4 डे- 1.15 करोड़ रुपये
  • 5 डे- 1.30 करोड़ रुपये
  • 6 डे- 1.55 करोड़ रुपये
  • 7 डे- 1.4 करोड़ रुपये
  • 8 डे- 1.4 करोड़ रुपये
  • 9 डे- 2.6 करोड़ रुपये
  • 10 डे- 3.10 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 18.60 करोड़ रुपये

जानें डे वाइज फिल्म ‘कंगुवा’ की कमाई के बारे में

डे 1 – 24 करोड़ रुपये
डे 2 – 9.5 करोड़ रुपये
डे 3 – 9.85 करोड़ रुपये
डे 4 – 10.25 करोड़ रुपये
डे 5 – 3.15 करोड़ रुपये
डे 6 – 3.25 करोड़ रुपये
डे 7 – 2.4 करोड़ रुपये
डे 8 – 1.9 करोड़ रुपये
डे 9 – 0.7 करोड़ रुपये
डे 10 – 1.15 करोड़ रुपये
डे 11 – 1.35 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 67.50 करोड़ रुपये

Also Report- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, रविवार की छुट्टी का किसे मिला फायदा, जानें कमाई

Exit mobile version