Box Office Report: सिंघम अगेन-भूल भूलैया 3-साबरमती रिपोर्ट-कंगुवा या फिर मोआना 2, जानें सभी फिल्मों का टोटल कलेक्शन

Box Office Report: सिनेमा लवर्स डे के दिन थियेटर्स हाउसफुल दिखे. दर्शकों ने 99 रुपये में मिल रहे टिकट से 3 से 4 फिल्में देख डाली. आइये जानते हैं इस ऑफर से किन फिल्मों को फायदा हुआ.

By Ashish Lata | November 30, 2024 1:12 PM
an image

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों कई फिल्में एक दूसरे से भिड़ रही है. सिनेमा प्रमी अलग-अलग दिन इसे देख रहे हैं. हालांकि 29 नवंबर को जब मूवी टिकटें 99 रुपये की हो गई. तब लोगों ने एक ही दिन में 3-4 फिल्में देख डाली. जिससे डायरेक्टर्स को खूब फायदा हुआ. आइये जानते हैं सिनेमा लवर्स डे में सिंघम अगेन, भूल भूलैया 3, द साबरमती रिपोर्ट, कंगुवा और मोआना 2 में से किसने बाजी मारी और कौन पीछे रह गया.

मोआना 2 ने ओपनिंग डे पर कमाए कितने करोड़

मोआना 2, 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की. इसने ओपनिंग डे पर लगभग 2 करोड़ रुपये की कमाई की, जो अब तक एक एनीमेशन फिल्म के लिए एक धमाकेदार शुरुआत है.

साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस पर क्या रहा हाल

साबरमती रिपोर्ट ने अपने तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 166 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की. विक्रांत मैसी की फिल्म ने 2 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे भारत में इसका टोटल कलेक्शन 23.26 करोड़ रुपये हो गया. पुष्पा 2 की रिलीज तक उम्मीद है कि यह फिल्म भारत में 30 करोड़ की कमाई कर लेगी.

भूल भूलैया 3 ने की धांसू कमाई

कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म भूल भूलैया 3 दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी ने धमाकेदार ओपनिंग के साथ कमाई का सिलसिला 29वें दिन भी जारी रखा. इसने 2 करोड़ रुपये की कमाई की. जिसके बाद हॉरर कॉमेडी का टोटल कलेक्शन 240 करोड़ हो गया.

सिंघम अगेन ने कमाए इतने करोड़

रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित और अजय देवगन, करीना कपूर, अक्षय कुमार और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म सिंघम अगेन ने भी सिनेमा लवर्स डे के मौके पर 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया. कॉप ड्रामा सेमी हिट के साथ भारत में 240 करोड़ रुपये की कमाई के साथ समाप्त होने की ओर बढ़ रही है.

कंगुवा हिट हुई या फ्लॉप

सूर्या और बॉबी देओल स्टारर तमिल फिल्म ने 24 करोड़ रुपये के साथ ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की थी. हालांकि इसके बाद कमाई में बड़ी गिरावट देखी गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने 16वें दिन 0.14 करोड़ रुपये कमाए. कंगुवा का नेट कलेक्शन 69.24 करोड़ रुपये है. 28 नवंबर तक फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 104.22 करोड़ रुपये है.

Also Read- Box Office Report: मंजुलिका के डर से बाजीराव की बोलती बंद, जानें तीसरे शनिवार को कितनी हुई कमाई

Also Read- Box Office Report: सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 फ्लॉप हुई या हिट, जानें दो हफ्तों में फिल्म ने की कितनी कमाई

Exit mobile version