Box Office Report: अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर और अक्षय कुमार स्टारर कॉप ड्रामा दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म पर मां लक्ष्मी की कृपा हुई और इसने टिकट खिड़की पर धुआंधार कमाई करते हुए तगड़ा कलेक्शन किया. सिंघम अगेन अपनी रिलीज के 35 दिन बाद भी थियेटर्स में टिकी हुई है और धीमी ही सही, लेकिन कलेक्शन जारी है. आइये जानते हैं इसने अब तक कितना कमाया है.
सिंघम अगेन का जान लें अब तक का कलेक्शन
सैकनिल्क के मुताबिक, सिंघम अगेन ने 35वें दिन 0.10 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद भारत में एक्शन ड्रामा का कुल कलेक्शन 247.71 करोड़ हो गया. वर्ल्डवाइड सिंघम अगेन ने 372.31 कमाए. अब थियेटर्स में पुष्पा 2 की रिलीज हो गई है, तो इस फिल्म का टिके रहना नामुमकिन है. मूवी बड़ी मुश्किल से अपना बजट निकाल पाई है. इसे क्रिटिक्स की ओर से सेमी हिट करार दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म करीब 350 से 375 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है.
सिंघम अगेन का टोटल कलेक्शन
- Singham Again Box Office Collection Week 1- 173 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Week 2- 47.5 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Week 3- 15.65 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Week 4- 6.45 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Day 29- 1.5 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Day 30- 1.15 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Day 31- 1.35 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Day 32- 0.40 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Day 33- 0.40 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Day 34- 0.30 करोड़
- Singham Again Box Office Collection Day 35- 0.10 करोड़
Singham Again Total Collection- 247.71 करोड़
सिंघम अगेन की क्या है कहानी
सिंघम अगेन फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और निर्माता रोहित शेट्टी, अजय देवगन और ज्योति देशपांडे हैं. फिल्म की कहानी सिंघम की पत्नी के अपहरण पर केंद्रित है. फिर वह अपनी पत्नी को बचाने के लिए अपनी टीम के साथ अपराधियों से लड़ता है. कॉप ड्रामा में अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, जैकी श्रॉफ और श्वेता तिवारी जैसे स्टार्स हैं.
Also Read- Pushpa 2: जवान डायरेक्टर एटली ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अल्लू अर्जुन ने सचमुच मेरे…