Box Office Report: सिंघम अगेन हिट हुई या फ्लॉप, जानें 26 दिनों में कितना हुआ कलेक्शन

Box Office Report: अजय देवगन की पुलिस ड्रामा सिंघम अगेन, 1 नवंबर को कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी भूल भुलैया 3 के साथ रिलीज हुई थी. फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी-भीड़ जमा हुई. आइये जानते हैं 26वें दिन इसने कितना कमाया.

By Ashish Lata | November 28, 2024 6:51 PM

Box Office Report: इस साल दिवाली बॉक्स ऑफिस पर दो सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल की जबरदस्त भिड़ंत हुई. इसमें कार्तिक आर्यन की भूल भूलैया 3 और अजय देवगन की सिंघम अगेन शामिल है. दोनों ही मूवी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. आइये जानते हैं 26वें दिन कॉप ड्रामा ने कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

सिंघम अगेन ने 26वें दिन की इतनी कमाई

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com के मुताबिक, सिंघम अगेन ने 26वें दिन 60 लाख की कमाई की. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 241.50 करोड़ हो गया है. वहीं भूल भुलैया 3 ने बढ़त बनाते हुए 1.10 करोड़ रुपये कमाए. 26 नवंबर 2024 को सिंघम अगेन की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.71 प्रतिशत रही. मॉर्निंग शो में 5.26, दोपहर के शो 8.81, शाम शो में 11.40 और रात के शो में 13.37 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रहीं.

सिंघम अगेन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Singham Again Box Office Collection Week 1- 173 करोड़
  • Singham Again Box Office Collection Week 2- 47.5 करोड़
  • Singham Again Box Office Collection Week 3- 15.65 करोड़
  • Singham Again Box Office Collection Day 22- 0.8 करोड़
  • Singham Again Box Office Collection Day 23- 1.5 करोड़
  • Singham Again Box Office Collection Day 24- 1.85 करोड़
  • Singham Again Box Office Collection Day 25- 0.6 करोड़
  • Singham Again Box Office Collection Day 26- 60 लाख

सिंघम अगेन टोटल कलेक्शन- 241.50 करोड़

Also Read- Box Office Report: मंजुलिका के डर से बाजीराव की बोलती बंद, जानें तीसरे शनिवार को कितनी हुई कमाई

Also Read- Box Office Report: सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 फ्लॉप हुई या हिट, जानें दो हफ्तों में फिल्म ने की कितनी कमाई

Next Article

Exit mobile version