19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Box Office Report: ना करण अर्जुन ना पुष्पा, री-रिलीज ट्रेंड में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर मचाया तहलका, जानें टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट

Box Office Report: इस साल सिनेमाघरों में कई फिल्में दोबारा से रिलीज की गई. इसमें तुम्बाड, करण अर्जुन, कल हो ना हो, लैला मजनू जैसी कई मूवीज लिस्ट में शामिल है. पहले दिन दोबारा किलीज होने पर किस फिल्म ने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की, आपको बताते हैं.

Top Re-Release Opening Day Box Office Collections Of 2024: साल 2024 सिनेप्रेमियों के लिए काफी खास रहा. कई बड़े बजट और स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसके अलावा कई पुरानी फिल्मों को री-रिलीज किया गया और इसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कुछ फ्लॉप फिल्में भी दोबारा से रिलीज की गई और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की नयी कहानी लिख दी. आपको बताते हैं इस साल री-रिलीज हुई फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में.

2024 की टॉप 5 री-रिलीज ओपनिंग के बारे में जानें-

तुम्बाड- 1.50 करोड़ रुपये
लैला मजनू- 30 लाख रुपये
करण अर्जुन- 25- 30 लाख रुपये
रहना है तेरे दिल में- 20 लाख रुपये
वीर जारा- 20 लाख रुपये
पुष्पा: द राइज- 20 लाख रुपये
रहना है तेरे दिल में- 20 लाख रुपये
कल हो ना हो- 12 लाख रुपये
रॉकस्टार- 7 लाख रुपये

तुम्बाड ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था गदर

सोहम शाह स्टारर फिल्म तुम्बाड ने दोबारा रिलीज होने पर ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. साल अक्टूबर में सबसे पहले रिलीज हुई थी और उस समय मूवी को फ्लॉप बताया गया था. हालांकि री-रिलीज के बाद मूवी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. हॉरर मूवी ने ओपनिंग डे पर 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सोहम की मूवी 2024 की सभी री-रिलीज में सबसे बड़ी ओपनर बनी.

लैला मजनू और करण अर्जुन दूसरे ने भी जीता दर्शकों का दिल

अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की मूवी लैला मजनू अपने रिलीज के वक्त फ्लॉप करार कर दी गई थी. हालांकि इसे साल री-रिलीज किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलना की कहानी गढ़ दी. फिल्म ने पहले दिन 30 लाख की कमाई की. जबकि सलमान खान, शाहरुख खान की फिल्म करण अर्जुन ने भी अपनी री-रिलीज के बाद ओपनिंग डे पर 25 लाख से 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया.

Also Read- Shahrukh Khan: रणबीर कपूर की इस रोमांटिक फिल्म में कैमियो करेंगे शाहरुख खान, रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें