Box Office Report: री-रिलीज ट्रेंड में इन फिल्मों ने मचाया गदर, हस्तर के डर से कांपा बॉक्स ऑफिस, जानें कलेक्शन

पिछले साल कई हिंदी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर दोबारा से रिलीज किया है. कुछ मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की और कुछ ने दर्शकों को निराश किया.

By Divya Keshri | January 4, 2025 1:32 PM

Box Office Report: पिछले साल 2024 में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. पुष्पा 2 ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और एक महीने बाद भी मूवी का जलवा कायम है. सिनेमाघरों में चल रही नई फिल्मों के बीच मेकर्स अपनी पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं. पिछले साल 2024 में कई फिल्मों को री-रिलीज किया गया. हालांकि कुछ ही रि-रिलीज फिल्मों ने अच्छी कमाई और इसमें रॉकस्टार, लैला मजनू, कल हो ना हो, वीर-जारा शामिल है. चलिए आपको बताते हैं इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की.

ये जवानी है दीवानी

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन स्टारर फिल्म ये जवानी है दीवानी साल 2013 में रिलीज हुई थी. फिल्म को 4 जनवरी 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. मूवी ने रिलीज के पहले दिन करीब 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

तुम्बाड

सोहम शाह स्टारर फिल्म तुम्बाड ने अपने री-रन में दर्शकों को खूब डराया. मूवी जब साल 2000 में रिलीज हुई थी तब इसे दर्शकों ने पसंद नहीं किया था. हालांकि जब इसे दोबारा से 13 सिंतबर 2024 को रिलीज किया गया तो दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया. इसने री-रन में 38 करोड़ रुपये की कमाई की.

कल हो ना हो

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म कल हो ना हो 2003 में रिलीज हुई थी. मेकर्स ने इसे पिछले साल 15 नवंबर को रिलीज किया. फिल्म ने रिलीज के 17 दिनों में करीब 5.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

लैला मजनू

अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरी की फिल्म लैला मजनू 9 अगस्त, 2024 को फिर से रिलीज हुई. दोबारा रिलीज होने पर मूवी ने करीब 8.6 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. सबसे पहले ये मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी.

रॉकस्टार

इम्तियाज अली की ओर से निर्देशित रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की फिल्म रॉकस्टार 17 मई 2024 को फिर से रिलीज हुई. फिल्म ने रि-रिलीज में 5.65 करोड़ रुपये कमाए. ये फिल्म सबसे पहले साल 2011 में सिनेमाघरों में आई थी.

वीर जारा

शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी की फिल्म वीर जारा एक रोमांटिक फिल्म है. फिल्म 2004 में सबसे पहले रिलीज हुई थी. री-रिलीज के बाद मूवी ने 106 करोड़ रुपये की कमाई की.

यह भी पढ़ेंVIRAL VIDEO: शाहरुख खान से एयरपोर्ट पर हाथ मिलाने आया था फैन, किंग खान ने किया दिल जीतने वाला काम

यह भी पढ़ें- Upcoming Movies Of Shahrukh Khan: इन 3 फिल्मों से शाहरुख खान करेंगे बॉक्स ऑफिस धमाका, होगा जोरदार कमबैक

Next Article

Exit mobile version