14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की मूवी में बॉक्सर विजेंद्र सिंह की एंट्री,जानें कब रिलीज होगी फिल्म

सलमान खान की मूवी 'किसी का भाई किसी की जान' में पॉपुलर बॉक्सर विजेंद्र सिंह भी नजर आएंगे. इस बारे में एक्टर ने खुद जानकारी दी. बता दें कि इस मूवी में कई बड़े सितारे नजर आएंगे. सलमान इसमें एक अलग अंदाज में दिखेंगे.

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 16 के अलावा इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में है. ये मूवी अगले साल ईद पर रिलीज होगी. इस बीच भाईजान ने एक गुड न्यूज शेयर की है. इसमें बॉक्सर विजेंद्र सिंह की एंट्री हो गई है. विजेंद्र अपनी एक्टिंग का जादू मूवी में चलाते दिखेंगे. ये अपडेट खुद दबंग खान ने फैंस संग शेयर की.

‘किसी का भाई किसी की जान’ में विजेंद्र की एंट्री

विजेंद्र सिंह बॉक्सिंग की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है. सलमान खान की मूवी ‘किसी का भाई किसी की जान’ में विजेंद्र नजर आएंगे. एक्टर ने बॉक्सर संग फोटो अपने ट्विटर पर शेयर की है. सेट से शेयर किए गए इस फोटो में एक्टर विजेंद्र संग पोज देते दिख रहे है. उनके साथ सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और राघव जुयाल भी नजर आ रहे है.


‘किसी का भाई किसी की जान’ में होंगे ये स्टार्स

तसवीर पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, वॉव, अब फिल्म देखने में मजा आएगा. एक औऱ यूजर ने लिखा, विजेंद्र सर आपको फिल्म में देखने के लिए उत्साहित हूं. बता दें कि फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म 30 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी भी अहम रोल में नजर आएंगे.

Also Read: Bigg Boss 16: शालीन की इस हरकत पर फूटा सलमान खान का गुस्सा, चिल्लाते हुए बोले- तुम तो यहां माइंड गेम…

सलमान खान ने भाई दूज के अवसर पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर किया था. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, हैप्पी भाई दूज. मोनोक्रोम तसवीर में एक्टर सनग्लासेस लगाए हुए थे. शार्प हेयरस्टाइल और आउटडोर में एक्टर को एब्स फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया था. फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी. फिल्म में कैटरीना कैफ है. इसके अलावा वो सूरज बड़जात्या की एक मूवी में काम करने वाले है. एक्टर चिरंजीवी की मूवी गॉडफादर में एक कैमियो रोल में नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें