15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Brahmastra Dance Ka Bhoot Song: रणबीर कपूर पर छाया ‘डांस का भूत’, ‘ब्रह्मास्त्र’ का ये गाना हो रहा वायरल

फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा' का तीसरा गाना डांस का भूत आज आउट हो गया है. गाने में रणबीर कपूर किलर डांस मूव्स दिखा रहे है. ब्रह्मास्त्र का ये तीसरा गाना है. इस मूवी में आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन है. चलिए दिखाते है आपको पूरा वीडियो.

Brahmastra Dance Ka Bhoot song: बॉलीवुड निर्देशक अयान मुखर्जी की साइंस-फिक्शन फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन- शिवा’ का तीसरा गाना डांस का भूत आज रिलीज हो गया है. गाने में रणबीर कपूर जबरदस्त अंदाज में नाचते दिख रहे है. इस दमदार गाने पर एक्टर पावरफुल परफार्मेंस देते दिख रहे है. ये अरिजीत सिंह ने गाया है और इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. ब्रह्मास्त्र से इससे पहले केसरिया और ‘देवा देवा’ गाना रिलीज हो चुका है. इस मूवी में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय भी है. ये मूवी 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Brahmastra Dance Ka Bhoot song: Dance Ka Bhoot, the third song of Bollywood director Ayan Mukerji’s science-fiction film ‘Brahmastra: Part One- Shiva’, has been released today. Ranbir Kapoor is seen dancing in a tremendous way in the song. The actor is seen giving a powerful performance on this powerful song. It is sung by Arijit Singh and music is given by Pritam. Before Brahmastra, the song ‘Kesariya’ and ‘Deva Deva’ have been released. Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Mouni Roy are also in this movie. This movie will be released in theaters on 9 September 2022.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें