Cannes 2024: भारत ने कान्स में इतिहास रचा जब अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. फिलहाल 77वां कान्स फिल्म फेस्टिवल लगातार चर्चा में है.
सेनगुप्ता पहली भारतीय बन गई हैं, जिन्हें यह अवार्ड मिला है. बुलगारियाई निर्देशक कॉन्स्टेंटिन बोजानोव की हिंदी फिल्म “द शेमलेस” के लिए अनसूया सेनगुप्ता को ये पुरस्कार मिला है. 2024 कान्स फिल्म फेस्टिवल में अन सर्टन रिगार्ड कैटेगरी में अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. अनसूया सेनगुप्ता की इस सफलता के बाद लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
Also Read: Bollywood & TV LIVE Updates : मिथुन चक्रवर्ती को नहीं है कोरोना, प्रियंका चोपड़ा का ये ट्वीट वायरल
सेनगुप्ता कोलकाता की रहने वाली पहली भारतीय कलाकार हैं, जिसने इस कैटेगरी का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता है. यह भारत के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है. भारत की कई एक्ट्रेसेज ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भाग लिया है. यह उत्सव शनिवार, 25 मई को खत्म होगा. सेनगुप्ता ने शुक्रवार, 24 मई की रात को अपने भाषण में ये अवॉर्ड दुनिया भर में अपने अधिकारों के लिए बहादुरी से लड़ने के लिए ‘Queer कम्युनिटी और हाशिए पर रहने दूसरी कम्यूनिटी’ को समर्पित किया हैं.