Case filed against Congress spokesperson Kavitha Reddy : साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) पर कथित मारपीट को लेकर कांग्रेस की नेता कविता रेड्डी पर मामला दर्ज कर लिया गया है. बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन में कथित मारपीट के संबंध में आइपीसी की धारा 323, 504 (B) और 506 के तहत कविता रेड्डे पर मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि संयुक्ता का आरोप था कि कविता रेड्डी ने उन पर हमला किया.
एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े अपने दोस्तों के साथ बेंगलुरु के एक पब्लिक पार्क वर्कआउट कर रही थी. इस दौरान उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की गई थी. एक्ट्रेस का आरोप था कि स्पोर्ट्स ड्रेस पहन कर वर्कआउट कर रही थी और इसके कारण ही उनपर हमला किया गया. संयुक्ता का आरोप था कि कविता रेड्डी ने उन पर हमला किया.
Congress worker Kavitha Reddy booked under sections 323, 504(b) and 506 of the IPC in connection with alleged attack on actor Samyuktha Hegde: HSR Layout Police Station, Bengaluru, Karnataka
— ANI (@ANI) September 7, 2020
इस घटना के बाद कर्नाटक कांग्रेस नेत्री कविता रेड्डी ने ट्विटर पर वीडियो जारी कर कन्नड़ अभिनेत्री संयुक्ता हेगड़े और उनके दोस्तों से माफी मांगी थी. उन्होंने कहा था, “मैंने हमेशा मोरल पुलिसिंग का विरोध किया है…लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मेरी बातों को इस तरह से माना गया.” बकौल कविता, “बहस खत्म होने के दौरान मेरी प्रतिक्रिया आक्रामक थी और वो एक गलती थी. वहीं, संयुक्ता हेगड़े ने भी उन्हें माफ कर दिया था.
I have always opposed Moral Policing. I realize that my actions were construed as such. An argument ended up in me reacting aggressively as well, it was a mistake. As a responsible citizen n progressive woman, I own up to n sincerely apologise to @SamyukthaHegde n her Friends! pic.twitter.com/pM9UJkWESC
— Kavitha Reddy | ಕವಿತಾ ರೆಡ್ಡಿ (@KavithaReddyKR) September 6, 2020
बता दें कि एक्ट्रेस संयुक्ता हेगड़े ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया था कि, ‘हम तीन लोग वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक कविता रेड्डी वहां आईं और हम लोगों के साथ मारपीट की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमारे कपड़े गलत हैं और हम लोग वर्कआउट के बजाय कैबरे कर रहे थे.
Also Read: VIDEO : पार्क में वर्कआउट कर रही एक्ट्रेस के साथ मारपीट, ड्रेस पर हुआ विवाद, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया था , जब हम लोग वहां पुलिस का इंतजार कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोग जो कविता को जानते थे, उनका समर्थन करने लगे. उन्होंने मोरल पुलिसिंग शुरू कर दी और कहने लगे कि क्या हमारी संस्कृति में स्पोर्ट्स ब्रा पहनना लिखा है. कविता के जानने वाले करीब 10 लोग वहां आए और उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वो हमारा करियर खत्म कर देंगे और पुलिस वहां खड़ी होकर देखती रही.’ वहीं, कविता रेड्डी ने इन आरोपों से इनकार किया था. हालांकि अब उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांग ली है.
Posted By: Divya Keshri