13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chand Mera Dil: किल के बाद लक्ष्य लालवानी की नई फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ अनाउंस, इस स्टार किड संग करेंगे रोमांस, देखें नया पोस्टर

Chand Mera Dil: साल 2023 में दमदार एक्शन दिखाने के बाद एक्टर लक्ष्य लालवानी ने एक नई रोमांटिक फिल्म के लिए धर्मा प्रोडक्शन के साथ हाथ मिला लिया है. इस फिल्म में उनके साथ जोड़ी जमाते बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड नजर आएंगी.

Chand Mera Dil: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन एक और नई फिल्म के साथ बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस फिल्म में साल 2023 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘किल’ के एक्टर लक्ष्य लालवानी लीड रोल में हैं. लेकिन इस बार वह एक्शन नहीं रोमांस करेंगे, वह भी बॉलीवुड की स्टार किड अनन्या पांडे के साथ. फिल्म ने निर्माता ने अपकमिंग फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर दिया है. साथ ही इस बात की भी घोषणा की है कि यह फिल्म अगले साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

यहां देखें फिल्म का पोस्टर

अनन्या पांडे संग रोमांस करेंगे लक्ष्य लालवानी

लक्ष्य लालवानी की इस नई रोमांटिक फिल्म का नाम है, ‘चांद मेरा दिल’. इसकी अनाउंसमेंट फिल्म के निर्माता करण जौहर ने 4 पोस्टर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर साझा की है. उन्होंने पोस्ट के नीचे कैप्शन लिखा है, ‘हम एक बेहद प्यारी और भावुक प्रेम कहानी लाने की तैयारी में हैं. ऐसी प्रेम कहानी होगी, जैसी पहले कभी नहीं रही. प्यार में थोड़ा पागल होना ही पड़ता है’?चांद मेरा दिल में नजर आएंगे अनन्या पांडे और लक्ष्य. 2025 में सिनेमाघरों में.”

चांद मेरा दिल का पोस्टर

अनन्या पांडे और लक्ष्य लालवानी की चांद मेरा दिल फिल्म के 4 पोस्टर सामने आए है. जिसमें से एक पोस्टर में, अनन्या और लक्ष्य एक स्वेटर के पीछे अपना मुंह छुपाए हुए दिख रहे हैं. इसके बाद दूसरे पोस्टर में दोनों अपना क्वालिटी टाइम बिताते दिखाई दिए हैं. जिसमें लक्ष्य अनन्या के कंधे पर अपना सिर रखे मुस्कुराते नजर आए हैं. जबकि तीसरे और चौथे पोस्टर में इस नए कपल की खूबसूरत केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.

चांद मेरा दिल की स्टार कास्ट

चांद मेरा दिल का निर्देशन विवेक सोनी कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं. जबकि फिल्म में लक्ष्य लालवानी और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी. हालांकि, कब इसकी जानकारी मेकर्स ने साझा नहीं की है.

ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की तरह यह फिल्म भी हिट होती है या नहीं.

Also Read: Baby John Teaser: वरुण धवन की फिल्म का धमाका, प्रभास का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 2, जानें कौन है नंबर 1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें