अल्लू अर्जुन नहीं, विजय देवराकोंडा की ये फिल्म है वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश की फेवरेट, ऋतिक रोशन की इस मूवी के भी हैं फैन

डी गुकेश ने एक इंटरव्यू में अपनी फेवरेट फिल्मों के बारे में बात की. उनकी लिस्ट में ऋतिक रोशन, अभय देओल की फिल्में शामिल है. चलिए आपको बताते हैं उन्हें कौन सी मूवी पसंद है.

By Divya Keshri | December 19, 2024 11:32 AM

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश इन दिनों सुर्खियों में है. सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन गुकेश ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी फेवरेट फिल्म कौन सी है. उन्होंने बताया कि उन्हें कौन सी मूवी बार-बार देखना पसंद है. साथ ही गुकेश ने खुलासा किया कि उन्हें ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ, कल्कि कोचलिन स्टारर फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा काफी पसंद है.

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश की फेवरेट हैं ये मूवीज

वर्ल्ड चेस चैंपियन डी गुकेश ने चेसबेस इंडिया से बातचीत में अपनी फेवरेट मूवीज का नाम बताया है. उन्होंने कहा, ”तमिल में उनकी फेवरेट फिल्म वारणम आयिरम है, जबकि तेलुगु में गीता गोविंदम. हिंदी में मुझे पुरानी फिल्में ज्याजा पसंद है, लेकिन जिंदगी ना मिलेगी दोबारा भी पसंद है. अंग्रेजी मूवीज का फैन नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि टाइम काफी अच्छी थी.”

डी गुकेश ने कही ये बात

साल 2023 में चेसबेस संग इंटरव्यू में डी गुकेश ने बताया था कि वह साल 2021 में कोविड-19 के टाइम पर बहुत मूवीज देखते थे. उन्होंने कहा, ”मैं अभी भी फिल्में देखता हूं. एंटरटेनमेंट भी जरूरी है और मैंने पढ़ना शुरू करने के बाद कुछ अच्छी आदतें भी विकसित की. क्वीन्स गैम्बिट से मुझे सीरीज देखने में दिलचस्पी जगी. लेकिन जब मैं घर पर होता हूं तो मैं कोशिश करता हूं कि इसे हम आधा घंटा हूं रखूं. जब मैं ट्रैवल करता हूं तो मैं ज्यादा देखता हूं ताकि मैं बोर न हो जाऊं.”

जानें उन फिल्मों के बारे में जिनका डी गुकेश ने किया जिक्र

सूर्या और समीरा रेड्डी स्टारर फिल्म वरनम आयिरम साल में रिलीज हुई थी और इसे गौतम वासुदेव मेनन ने निर्देशित किया था. विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की मूवी गीता गोविंदम साल 2018 में सिनेमाघरों मे आई थी. फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा का निर्देशन जोया अख्तर ने किया था और इसमें ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर, अभय देओल ने काम किया था. फिल्म अबाउट टाइम साल 2013 में रिलीज हुई थी और इसमें डोमनॉल ग्लीसन, राचेल मैकएडम्स है.

Also Read- Pushpa 2 Box Office: 14वें दिन पुष्पा 2 की कमाई ने चौंकाया, किस दिन मूवी ने कितनी कमाई की, यहां देखें

Also Read- Pushpa 2 Box Office Day 12: पुष्पा 2 की बादशाहत कायम, 12 दिन में ही कमा लिए इतने करोड़, यश की KGF चैप्टर 2 को पछाड़ा

Next Article

Exit mobile version