15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Christmas 2024: कैटरीना से लेकर प्रियंका तक, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस खास अंदाज में सेलिब्रेट किया क्रिसमस

Christmas 2024: बॉलीवुड सेलेब्स में कटरीना कैफ से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, कई स्टार्स ने क्रिसमस के त्यौहार को खास अंदाज में मनाया है. इसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं.

Christmas 2024: क्रिसमस का त्यौहार कल 25 दिसंबर, 2024 को दुनियाभर में मनाया गया है. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस फेस्टिव का लुत्फ उठाया और अपने सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिसमें स्टार्स क्रिसमस ऑउटफिट्स में क्रिसमस ट्री के पास खड़े नजर आए हैं. अब उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इनमें प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, कृति सेनन, अली भट्ट, भूमि पेडनेकर जैसी कई सेलेब्स का नाम शामिल है. आइए इनकी तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं.

प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड स्टार्स प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने क्रिसमस ईव की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं. इनमें वह अपने पति के साथ नजर आई हैं. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी मालती की भी फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह खेलते हुए दिखाई दे रही हैं. इन तस्वीरों को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘होम’.

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ ने भी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस मानते नजर आई हैं.

कृति सेनन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने भी अपने दोस्तों के साथ क्रिसमस फेस्टिव को सेलिब्रेट किया. खास बात यह है कि इस मौके पर वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया और महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आईं.

आलिया भट्ट

जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस मौके पर अपने परिवार के साथ कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. इनमें वह अपने हस्बैंड रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ दिखाई दी हैं.

नीतू कपूर

क्रिसमस पार्टी में नीतू कपूर भी अपने पुरे परिवार के साथ नजर आईं. इस तस्वीर में कपूर खानदान की तीनों जनरेशन दिख रही है, जिसमें रणधीर कपूर, रणबीर कपूर और प्यारी राहा भी हैं. इनके अलावा इस फोटो में बबिता कपूर, अलिअ भट्ट, अगस्त्य नंदा और नव्या भी नजर आ रही हैं.

वरुण धवन

बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन ने भी अपनी पत्नी नताशा और बेटी लारा के साथ क्रिसमस ट्री के साथ की प्यारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

यह भी पढ़े: Baby John Movie Review: मास एंटरटेनर के नाम पर बकवास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें