Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. फिल्म को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस और दर्शकों का प्यार देखकर मेकर्स बहुत खुश है. जबकि सनी और अमीषा भी अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. 11 अगस्त को मूवी रिलीज हुई और अबतक इसने 400 से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. इसके गाने और डायलॉग एक बार फिर से दर्शकों को दीवाना बना रहे है. इस बीच गदर के दो गाने उड़ जा काले कावा और मैं निकला गड्डी ले के को गदर 2 में रीक्रिएट किया गया है. इस गाने के ओरिजिनल म्यूजिक कम्पोजर उत्तम सिंह को ये पसंद नहीं आया. इसपर उनका गुस्सा फूट पड़ा.
गदर 2 के मेकर्स पर भड़के उत्तम सिंह
अनिल शर्मा की फिल्म ‘गदर’ साल 2001 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे और अभी तक लोगों की जुबां पर है. इसका म्यूजिक संगीत उत्तम सिंह ने दिया था. जबकि गदर 2 में उड़ जा काले कावा और मैं निकला गड्डी ले के को रीक्रिएट किया गया है. उत्तम सिंह ने गदर 2 के निर्माताओं को पहले उनसे बात किए बिना उनके गानों को प्रयोग करने उन्हें किसी अन्य संगीतकार के साथ फिर से बनाने पर गुस्सा जाहिर किया है. साथ ही अपना दर्द भी बयां किया है.
उत्तम सिंह ने कही ये बात
अमर उजाला को दिए एक इंटरव्यू में उत्तम सिंह ने इसपर चुप्पी तोड़ी. उन्होंने कहा कि, “उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए नहीं बुलाया और मुझे फोन करके काम मांगने की आदत नहीं है. उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने मेरे द्वारा रचित बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया है. उनमें इतनी तमीज तो होनी चाहिए थी कि मेरे गाने इस्तेमाल करने से पहले कम से कम एक बार मुझसे पूछ लेते.’
Also Read: Gadar 2 की सक्सेस के बाद बदल गई है मनीष वाधवा की जिंदगी, बोले- मैं इस साल की दो सबसे…
सनी देओल ने फैंस को कहा शुक्रिया
सनी देओल गदर 2 को मिल रहे दर्शकों से इतना प्यार देखकर गद-गद है. सनी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को धन्यवाद कहा. उन्होंने लिखा, आप सभी को धन्यवाद कि आपने गदर 2 को पसंद किया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा.” हमने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और आगे भी बढ़ेंगे. ये आपकी वजह से ही संभव हो सका. आप सभी को फिल्म पसंद आयी. तारा सिंह, सकीना और पूरे परिवार को आप सभी ने पसंद किया. धन्यवाद.
जानें अबतक गदर 2 ने कितना कमाया?
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी दहाड़ रही है. उम्मीद है कि तीसरे वीकेंड में ये फिर रफ्तार पकड़ेगी और धुआंधार कमाई जारी रखेगी. हालांकि इस हफ्ते आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 भी रिलीज हो रही है, जिसकी वजह से गदर 2 को थोड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ सकता है. Sacnilk.com द्वारा बताए गए शुरुआती अनुमान के मुताबिक गुरुवार को इसने 8.2 करोड़ का कलेक्शन किया. जिसके बाद फिल्म का टोटल 418.90 करोड़ हो जाता है. गदर 2 ने 11 अगस्त को 40 करोड़ की ओपनिंग के बाद पहले हफ्ते में ही 284.63 करोड़ की कमाई कर ली थी. स्वतंत्रता दिवस पर इसका एक दिन का उच्चतम कलेक्शन 55.4 करोड़ रहा. गुरुवार को पहली बार कमाई 10 करोड़ रुपये से नीचे चली गई. यह फिल्म अब ‘पठान’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को टक्कर देने की राह पर है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था.
‘गदर 2’ में विलेन बने मनीष वाधवा ने कही ये बात
‘गदर 2’ में विलेन मेजर हामिद इकबाल का किरदार मनीष वाधवा ने जिस अंदाज में निभाया है, वो काबिले-तारीफ है.मनीष फिल्म में अमरीश पुरी के रोल को कड़ी टक्कर देते दिख रहे है. हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो मनीष ने बताया कि उनके लिए साल 2023 कैसा रहा. एक्टर बताते हैं, “यह भगवान का आशीर्वाद और दर्शकों का प्यार है. ऐसा लगता है कि जिंदगी अब बदल गई है, खासकर करियर के लिहाज से. मैं खुद को बेहद भाग्यशाली मानता हूं कि मैं इस साल की दो सबसे बड़ी हिट फिल्मों का हिस्सा बन सका.
Also Read: Gadar 2 OTT Release: ओटीटी पर इस तारीख को आ रही गदर 2! जानें कब और कहां देख पाएंगे सनी देओल की फिल्म