Loading election data...

Coromandel Express Accident: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक हर तरफ छाया मातम, फैंस से मदद की कर रहे हैं अपील

ओडिशा में बीते दिनों एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जिसमें कथित तौर पर 261 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए. बॉलीवुड स्टार सनी देओल, सलमान खान, किरण खेर, सोनू सूद से लेकर विवेक अग्निहोत्री समेत कई सेलेब्स ने घटना पर दुख जताया है.

By Ashish Lata | June 3, 2023 4:04 PM

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार रात हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में 261 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक लोग घायल हो गए. देश में हुए दुखद ट्रेन हादसे से सभी को झकझोर कर रख दिया. ट्रेन हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पायी है. इस घटना पर बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख व्यक्त किया. सलमान खान से लेकर किरण खेर, सोनू सूद, विवेक अग्निहोत्री सहित कई बॉलीवुड सितारों ने एक से बाद एक कई ट्वीट किये.

बॉलीवुड सेलेब्स ने व्यक्त किया दुख

किरण खेर ने हादसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, “ओडिशा के बालासोर में विनाशकारी ट्रेन दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.” सोनू सूद ने ट्रेन हादसे की जगह से एक फोटो के साथ एक ट्वीट शेयर किया और टूटे दिल वाला इमोटिकॉन लगाया. उन्होंने लिखा, ”दुर्घटना के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, भगवान मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें, इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से घायलों के परिवारों और घायलों को रक्षा और शक्ति प्रदान करें”.


सलमान खान का ट्वीट वायरल

विवेक अग्निहोत्री ने सवाल किया, ”दुखद और बेहद शर्मनाक. इस उम्र और समय में 3 ट्रेनें कैसे शामिल हो सकती हैं? कौन जवाबदेह है? सभी परिवारों के लिए प्रार्थना… शांति.” इसी बीच, तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी और जूनियर एनटीआर ने ओडिशा ट्रेन त्रासदी पर शोक व्यक्त किया है. सनी देओल ने ट्वीट किया, ”ओडिशा के बालासोर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं, #ट्रेन हादसा.”


चिरंजीवी ने फैंस से की ये रिक्वेस्ट

चिरंजीवी ने ट्विटर पर लिखा, “उड़ीसा में दुखद कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटना और जनहानि से पूरी तरह से स्तब्ध हूं! शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदना है. मैं समझता हूं कि जीवन बचाने के लिए ब्लड यूनिट की तत्काल मांग है.” आस-पास के क्षेत्रों में हमारे सभी फैंस और नेक लोग जीवन रक्षक रक्त इकाइयों को दान करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करते हैं.” जूनियर एनटीआर ने लिखा, “दुखद ट्रेन हादसे से प्रभावित परिवारों और उनके प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना. मेरे विचार इस विनाशकारी घटना से प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ हैं. इस कठिन समय में उन्हें शक्ति और समर्थन मिल सकता है.”


Also Read: Coromandel Express Accident LIVE: ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट में 238 की मौत, पीएम मोदी करेंगे दुर्घटनास्थल का दौरा
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बारे में

ओडिशा के बालासोर जिले के बहानागा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया. स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, दुरंतो एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में भिड़ गयी. ट्रेनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी और उसके कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गये. तीन ट्रेनों की टक्कर में सबसे पहले दुरंतो एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरायी, फिर कोरोमंडल भी आकर टकरा गयी. ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बों के ऊपर चढ़ गया है. इस हादसे में करीब 233 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं. हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस, बेंगलुरु-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेन के परखच्चे उड़ गये. हादसे में कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल, इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुट गयी है. हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गयी.

Next Article

Exit mobile version