28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crazxy Release Date: ‘तुम्बाड’ की दादी और हस्तर ने खास अंदाज में उठाया ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट से पर्दा, डिटेल्स जानें

Crazxy Release Date: 'तुम्बाड' एक्टर सोहम शाह ने अपनी फिल्म के आइकोनिक किरदार हस्तर और दादी के साथ मिलकर एक खास अंदाज में अपनी अपकमिंग फिल्म 'क्रेजी' की रिलीज डेट का खुलासा किया है.

Crazxy Release Date: ‘तुम्बाड’, ‘दहाड़’, ‘महारानी’ जैसी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर सोहम शाह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘क्रेजी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी री-रिलीज फिल्म ‘तुम्बाड’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए थे. ऐसे में अब दर्शकों को उनकी अगली मास्टरपीस फिल्म ‘क्रेजी’ का बेसब्री से इंतजार है. अब इस फिल्म की रिलीज डेट से ‘तुम्बाड’ की दादी और हस्तर ने खास अंदाज में पर्दा उठा दिया है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स.

यहां देखें फिल्म की रिलीज डेट अनाउंसमेंट-

कब रिलीज होगी सोहम शाह की ‘क्रेजी’?

सोहम शाह ने एक खास अंदाज में ‘तुम्बाड’ के आइकॉनिक किरदार—हस्तर, दादी और विनायक को एक ही फ्रेम में लाकर ‘क्रेजी’ की रिलीज डेट का खुलासा किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने नीचे कैप्शन में लिखा, हमारी प्यारी दादी और हस्टर ने खासतौर पर CRAZXY की रिलीज डेट की घोषणा करने के लिए एक क्रेजी तरीके से एक साथ आए हैं… क्योंकि, अब तो सब क्रेजी होने वाला है.’ इस फिल्म की रिलीज डेट 28 फरवरी 2025 है.

‘तुम्बाड 2’ को लेकर एक्साइटेड हैं फैंस

सोहम शाह की ‘तुम्बाड’ की सफलता के बाद फैंस इस फिल्म के अगले पार्ट यानी ‘तुम्बाड 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एक्टर ने कुछ वक्त पहले एक पोस्ट के जरिए इस बात की पुष्टि कर दी थी कि फिल्म पर काम जारी है. इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘क्रेजी’ भी चर्चे में है. इसे सोहम शाह फिल्म्स के तहत प्रोड्यूस किया जा रहा है. वहीं, डायरेक्ट और लिखा गिरीश कोहली ने है.

यह भी पढ़े: Mere Husband Ki Biwi OTT Release: अर्जुन और भूमि की रॉम-कॉम इस OTT पर देगी दस्तक, जानें स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें