23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crew Twitter Review: एडवेंचर से भरपूर है तब्बू, करीना और कृति की फिल्म क्रू, पब्लिक को कैसी लगी मूवी, जान लीजिए

Crew Twitter Review: 'क्रू' में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन अलग किरदार में दिखेंगी. मूवी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

Crew Twitter Review: ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन आकर्षक किरदार में दिखी हैं. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस इसे देखने के लिए उत्सुक है. ‘क्रू’ का निर्देशन राजेश कृष्णन ने किया है और मूवी दर्शकों को एक सिनेमाई अनुभव देने का वादा करता है. फिल्म में अनिल कपूर और कपिल कपूर का कैमियो किरदार दर्शकों को देखने मिलेगा. दिलजीत दोसांझ भी इसमें अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म आज फाइनली रिलीज हो गई है. इसके रिव्यूज आने शुरू हो गए है.


‘क्रू’ को लेकर एक्स पर आ रहे ये रिव्यू
तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन स्टारर क्रू के रिव्यूज एक्स पर आने लगे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, करीना, कृति और तब्बू क्रू में एक वाइल्ड लूट साहसिक यात्रा पर प्रफुल्लित करने वाली फ्लाइट अटेंडेंट के रूप में उड़ान भरती हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, तब्बू और करीना कपूर विशेष रूप से प्री-इंटरवल शॉट्स बेहतरीन फॉर्म में हैं. दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन बहुच बढ़िया भी. तेज गति की कॉमेडी, हर कुछ मिनटों में गुदगुदाने वाले सीन के साथ यह देखने में बहुत आनंददायक बनती है. एक यूजर ने लिखा, क्रू एक पूर्ण आनंदमय यात्रा है.


तरण आर्दश ने फिल्म को दिए चार स्टार
फिल्म क्रिटिक तरण आर्दश ने एक्स पर फिल्म क्रू का रिव्यू करते हुए लिखा, रॉकिग और इसे चार स्टार दिया. तरण ने लिखा, क्रू एक कंप्लीट जॉय राइड है. फ्रेश कान्सेप्ट. मजाकिया वन-लाइनर और सुपर साउंडट्रैक. तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन इस अच्छी तरह से तैयार की गई मनोरंजक फिल्म में चमकी है. जरूर देखें. साथ ही उन्होंने तब्बू, करीना और कृति की तारीफ भी की है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ की भी सराहना की है. वहीं, दिलजीत जल्द ही फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर बीते दिन जारी किया गया था.

Crew Trailer: सोने की हेरा-फेरी में फंसी करीना कपूर, कृति सेनन और तब्बू, ट्रेलर देख फैंस बोले- मजा आ गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें