Dange OTT Release: हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘दंगे’ इस ओटीटी पर हो गई रिलीज, जान लें तारीख

Dange OTT Release: हर्षवर्धन राणे और एहान भट की फिल्म 'दंगे' अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. अब इस मूवी को आप कहां देख सकते हैं, इसके बारे में आपको बताते है.

By Divya Keshri | April 28, 2024 6:00 PM
an image

हर्षवर्धन राणे और एहान भट की फिल्म ‘दंगे’ 1 मार्च, 2024 को सिेनमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि फिल्म को दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिला था.

Dange
Dange

फिल्म ‘दंगे’ एक एक्शन ड्रामा थी और अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. आपको बताते हैं आप इसे कहां देख सकते हैं.

Dange

फिल्म ‘दंगे’ 26 अप्रैल, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी.

Dange

नेटफ्लिक्स ने लिखा, क्या आप साल के सबसे बड़े खतरे का अनुभव करने के लिए तैयार हैं? इस पर फैंस कमेंट कर रहे हैं कि वो इसे देखने के लिए काफी उत्साहित है.

Dange

मूवी में हर्षवर्धन राणे और एहान भट के अलावा इसमें निकिता दत्ता भी है. इसका निर्देशन बेजॉय नांबियार ने किया है.

Dange

दंगे के हिंदी वर्जन में हर्षवर्धन राणे और एहान भट है और तमिल वर्जन में अर्जुन दास और कालिदास जयराम नजर आए हैं.

Crime Thriller Shows On OTT: ये सस्पेंस थ्रिलर वेब सीरीज हिला देगी दिमाग, बिल्कुल नहीं होंगे बोर, चेक करें लिस्ट

Harshvardhan rane

हर्षवर्धन राणे ने अबतक हसीन दिलरुबा, तैश जैसे फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसक गाने आज भी दर्शकों को याद है.

OTT पर एंजॉय करें ये कॉमेडी वेब सीरीज, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोट-पोट, स्ट्रेस होगा कम

Exit mobile version