Darshan Raval: कौन है दर्शन रावल की ‘बेस्टफ्रेंड फॉरएवर’? जिससे सिंगर ने रचाई गुपचुप शादी, देखें PHOTOS

Darshan Raval: बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर दर्शन रावल अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं. उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और बेस्टफ्रेंड धरल सुरेलिया से शादी रचाई है. अब उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लगातार तारीफें बटोर रही हैं.

By Sheetal Choubey | January 19, 2025 5:31 PM

Darshan Raval: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर दर्शन रावल की आवाज और चेहरे पर मरने वालों की कोई कमी नहीं है. सिंगर के एक गाने का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं और खासकर फीमेल फैंस में उनका हाइप काफी ज्यादा है, लेकिन अब सिंगर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने फीमेल फैंस का दिल तोड़ दिया है. आपके दिमाग में कोई और खिचड़ी पके इससे पहले बता दें कि सिंगर फाइनली शादी के बंधन में बंध चुके हैं और इसकी खूसबूरत तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया इंस्टग्राम हैंडल पर साझा की है, जिसे देखने के बाद लगातार फैंस की प्रतिक्रिया सामने आ रही है और वह जानने के लिए काफी उत्सुक हैं कि आखिर दर्शन की दुल्हन है कौन? तो आइए बिना देरी किए आपको बताते हैं.

यहां देखें दर्शन रावल का इंस्टग्राम पोस्ट-

कौन है दर्शन रावल की दुल्हन?

भारतीय मशहूर सिंगर दर्शन रावल ने अपने सोशल मीडिया इंस्टग्राम हैंडल पर अपनी दुल्हन की तस्वीर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, मेरी ‘फॉरेवर बेस्टफ्रेंड’. सिंगर की वाइफ का नाम धरल सुरेलिया है, जिससे सिंगर ने 18 जनवरी, 2025 को गुपचुप शादी रचाई है. धरल सुरेलिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेशे से आर्किटेक्ट, आर्टिस्ट और डिजाइनर हैं और दर्शन और धरल एक दूसरे को लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब उनकी शेयर की गईं तस्वीरों पर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों की प्रतिक्रिया आ रही है.

फैंस और सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया

साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने नए जोड़े को बधाई देते हुए लिखा, ‘दोनों को बधाई’. वहीं, जन्नत जुबैर ने पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट किया. इनके अलावा मुक्ति मोहन, महिमा मकवाना, जस्सी गिल, हार्डी संधू, अपारशक्ति खुराना और नेहा शर्मा जैसे कई सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है. सेलेब्स के साथ-साथ सिंगर की फैंस ने भी कपल को बधाई दी. साथ ही कुछ फैंस को दिल भी टूट गया. एक ने लिखा, ‘आपको शादी मुबारक, लेकिन मेरे आंसू नहीं रुक रहे हैं.’ अन्य फैन ने लिखा, ‘मेरा दिल टूट गया आज.’

दर्शन रावल के बारे में

दर्शन रावल स्टार प्लस के साल 2014 में आए रियलिटी शो ‘इंडियाज रॉ स्टार’ के रनरअप रहे हैं. उन्होंने कई फिल्मों में सुपरहिट एल्बम दिए हैं, जिनमें ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘लव आजकल’, ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसअन्य फिल्में शामिल हैं. साथ ही उन्होंने हिंदी के अलावा गुजराती, पंजाबी और बंगाली भाषा में भी काम किया है.

यह भी पढ़े: Asha Bhosle: 91 की उम्र में आशा भोसले ने किया ‘तौबा तौबा’ पर डांस, फैंस बोलें- उम्र की कोई सीमा…, VIDEO

यह भी पढ़े: Dhoom Dhaam: गुजराती लड़के की दुल्हनिया बनेंगी यामी गौतम, जारी हुआ ‘धूम धाम’ का पहला पोस्टर, इस ओटीटी…

Next Article

Exit mobile version