Dasvi Macha Macha Song: अभिषेक बच्चन का गाना Macha Macha मचा रहा धूम, चंद घंटों में मिले इतने व्यूज
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'दसवीं' का पहला गाना 'मचा-मचा रे' आज रिलीज हो गया है. गाने में एक्टर का देसी अंदाज आपका दिल जीत लेगा.
Dasvi macha macha re Song Out: अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘दसवीं‘ का पहला गाना ‘मचा-मचा रे’ आज रिलीज हो गया है. गाने में एक्टर का देसी अंदाज आपका दिल जीत लेगा. इस गाने की म्यूजिक के बारे में बात करें तो ये सुनने में काफी अच्छा लग रहा है. अभिषेक का डांस स्टेप और एक्सप्रेशन देखने लायक है. जिस स्वैग से वो डांस कर रहे है वो जबरदस्त है. इस गाने को मीका सिंह, दिव्या कुमार, सचिन-जिगर ने गाया है. कुछ देर पहले रिलीज हुए इस गाने पर अबतक 195,304 व्यूज आ गए है.