De De Pyaar De 2: सिंघम अगेन के बाद इस फिल्म से धूम मचाएंगे अजय देवगन, जानें कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज
De De Pyaar De 2: अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की दे दे प्यार दे 2 किस दिन रिलीज होगी, इसकी जानकारी सामने आ गई है. पहले पार्ट का निर्देशन आकिव अली ने किया था, जबकि सीक्वल का निर्देशन अंशुल शर्मा करेंगे.
De De Pyaar De 2: अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह दे दे प्यार दे के बाद एक बार फिर से साथ में दिखेंगे. फिल्म का सीक्वल दे दे प्यार दे 2 में इस बार तब्बू नहीं दिखेंगी. हालांकि इसमें आर माधवन की एंट्री पहले हो चुकी है. अब फिल्म रिलीज कब होगी, इसकी डेट सामने आ गई है.
जानें कब रिलीज होगी दे दे प्यार दे 2
दे दे प्यार दे 2 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट 14 नवंबर 2025 तय की है. उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पेज पर दी है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म की शूटिंग पंजाब, मुंबई और लंदन में की जाएगी. इसका निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है, जबकि लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग ने इसका निर्माण किया है. फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां दे दे प्यार दे खत्म हुई थी. सीक्वल में रकुल प्रीत सिंह के परिवार में 50 साल के आशीष (अजय देवगन) और 20 साल की आयशा के रिश्ते के बीच होने वाली हॉस्य घटनाओं को दिखाया जाएगा.
दे दे प्यार दे 2 आर माधवन निभाएंगे ये किरदार
दे दे प्यार दे 2 में आर माधवन, रकुल प्रीत सिंह के पिता के किरदार में दिखेंगे. सूत्र के अनुसार, अंशुल रकुल और अजय देवगन के किरदारों की जीवंतता को जीवित रखना चाहते हैं. फिल्म में दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा, जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. फैंस को फिल्म में एक सरप्राइज कैमियो भी देखने मिलेगा. हालांकि इसकी जानकारी मेकर्स ने अभी सीक्रेट रखा है.
दे दे प्यार दे किस साल सिनेमाघरों में हुई थी रिलीज?
दे दे प्यार दे साल 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी थी और लव ट्रायंगल पर बेस्ड थी. इसने दुनियाभर में 190 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
Also Read- Ranger Movie Update: बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अजय देवगन की जंगल एडवेंचर की शूटिंग में डिले