Deepika Padukone: कार्तिक आर्यन की फिल्म में एक्स बॉयफ्रेंड संग स्क्रीन शेयर करेंगी दीपिका, ब्रेकअप के बाद…

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण जल्द ही कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'तू मेरा मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में अपने एक्स बॉयफ्रेंड और एक्टर रणबीर कपूर संग कैमियो रोल में नजर आएंगी.

By Sheetal Choubey | January 15, 2025 5:15 PM
an image

Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त अपने पोस्ट प्रेगनेंसी का लुत्फ उठा रही हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस जल्द ही अपने काम पर वापस लौटने वाली हैं. यह खबर उनके फैंस के लिए जितनी एक्साइटिंग हैं उससे कई ज्यादा उनकी खुशी तब दोगुनी होगी, जबी उन्हें पता चलेगा कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ 10 साल बाद स्क्रीन शेयर करेंगी. खास बात यह है कि उनकी इस फिल्म के लीड एक्टर हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन हैं. ऐसे में आइए बताते हैं इसके बारे में सबकुछ.

कार्तिक आर्यन की फिल्म में होंगे दीपिका-रणबीर

Ranbir kapoor and deepika padukone

दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर आखिरी बार एक साथ साल 2015 की फिल्म ‘तमाशा’ में नजर आए थे. इसके अलावा हाल ही में उनकी साल 2013 की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ री-रिलीज हुई है, जिसे देखने के लिए थिएटर्स में दर्शकों की लाइन लगी हुई है. ऐसे में एक बार इस सुपरहिट जोड़ी को देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणबीर और दीपिका कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘तू मेरा मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कैमियो रोल करेंगे.

शरवरी वाघ होंगी लीड एक्ट्रेस

कार्तिक आर्य की इस अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरा मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के कैमियो के अलावा ये जवानी है दीवानी के स्टार्स आदित्य रॉय कपूर और कल्कि कोचलिन भी अहम भूमिकाओं में होंगे. वहीं, फिल्म के लीड एक्ट्रेस के तौर पर शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी. आखिरी बार एक्ट्रेस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ और जुनैद खान स्टारर ‘महाराजा’ में दिखाई दी थीं.

यह भी पढ़े: Deva Trailer: आमिर खान ने छोड़ी स्मोकिंग, तो रणबीर के बाद शाहिद कपूर ने किया सिगरेट…

Exit mobile version