Deepika Padukone Baby Video: दीपिका की बेटी दुआ का पहला वीडियो आया सामने, नन्हें-हाथ पैर पर टिक जाएंगी नजरें

Deepika Padukone Baby Video: दीपिका पादुकोण की बेटी दुआ का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में स्टारकिड के छोटे हाथ-पैर देखने को मिल रहे हैं.

By Ashish Lata | December 9, 2024 4:08 PM
an image

Deepika Padukone Baby Video: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. एक्ट्रेस ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. जिसका नाम दुआ है. फैंस स्टारकिड का चेहरा देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि दीपिका और रणवीर अपनी बेटी को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं. अब फाइनली दुआ का पहला वीडियो सामने आ गया है. जिसमें मां-बेटी की जोड़ी को स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किया जा रहा है.

दीपिका की बेटी दुआ का पहला वीडियो आया सामने

दरअसल दीपिका पादुकोण बेंगलुरु में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट एटेंड कर मुंबई लौटी. उनके साथ दुआ भी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अपनी बेटी को गोद में पकड़ रखा है और चेहरा भी छिपाया हुआ है. हालांकि स्टारकिड के नन्हें पैर और हाथ दिख रहे हैं. बेबी गर्ल ने व्हाइट कलर की वनजी पहनी है. वहीं न्यूली मॉम ने नारंगी रंग की ड्रेस पहन रखी हैं.

दुआ की पहली वीडियो पर फैंस का रिएक्शन

दीपिका की बेटी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस स्टारकिड को देखकर काफी खुश और एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने लिखा, ”वाह दुआ की पहली झलक देखने को मिली. कितने छोटे और क्यूट हाथ हैं… चेहरा भी नजर आता तो मजा आ जाता.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”दुआ और स्टाइलिश मॉमी दीपिका.. क्या कूल लग रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”फाइनली बेबी दुआ यहां है… दिख गई वो.” दीपिका पादुकोण की बेटी का जन्म 8 सितंबर 2024 को हुआ था.

Also Read- Bigg Boss 18 Promo: इस कंटेस्टेंट ने अपने ही दोस्त के पीठ में घोंपा खंजर, दोस्ती भूल दुश्मनी का किया आगाज

Also Read- Stree 3: राजकुमार राव ने बताया कब रिलीज होगी स्त्री 3, कहा- हॉरर कॉमेडी नहीं होने…

Exit mobile version