15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cannes 2022: जूरी टेबल पर कुछ इस अंदाज में बैठी दिखीं दीपिका पादुकोण, इवेंट से वीडियो LEAK

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है. इस साल दीपिका पादुकोण इसमें जूरी का हिस्सा हैं. अब जूरी टेबल पर बैठे एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रही है.

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) का आगाज हो चुका है. इस साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) इस फेस्टिवल की जूरी का हिस्सा हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने पहले दिन से अपना लुक फैंस के साथ शेयर किया था. अब दीपिका का जूरी टेबल पर बैठे कुछ वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं.

जूरी कॉल पर दीपिका का वीडियो वायरल

जूरी कॉल के एक वीडियो में दीपिका पादुकोण को जजों के बीच बैठा हुआ देखा जा सकता है. वे अन्य जजों की बातों को काफी ध्यान से सुनती दिख रही हैं. वीडियो में पैपराजी से सभी जजों का परिचय करवाया जा रहा है. इस क्लिप को देखकर फैंस प्राउड फील कर रहे हैं.

दीपिका ने पहनी ये ड्रेस

दीपिका पादुकोण ने 75वें कान्स फिल्म फेस्टिबल में इंडियन लुक को कैरी किया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ग्रीन रंग की पैंट के साथ प्रिंटेड ग्रे-ग्रीन शर्ट पहना है. एक्ट्रेस ने बालों को बांधकर उसपर स्कार्फ लपेटा हुआ है. हाथ में ब्राउन लेदर स्ट्रैप की विंचेड घड़ी बांधी हुई है. एक हेडबैंड और एक चंकी गोल्डन नेकलेस पहना हुआ है. दीपिका ने डायमंड्स और एम्रेल्ड सूरोस्की हैवी नेकपीस के साथ ने हैवी बीड्स वाली हील्स कैरी की हुई हैं. उन्होंने इस आउटफिट के साथ समुद्र किनारे कई स्टाइलिश पोज दिया है.

Undefined
Cannes 2022: जूरी टेबल पर कुछ इस अंदाज में बैठी दिखीं दीपिका पादुकोण, इवेंट से वीडियो leak 3
Undefined
Cannes 2022: जूरी टेबल पर कुछ इस अंदाज में बैठी दिखीं दीपिका पादुकोण, इवेंट से वीडियो leak 4
Also Read: Cannes में रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरने को तैयार ऐश्वर्या राय, एयरपोर्ट पर अभिषेक-आराध्या के साथ हुई स्पॉट दीपिका के अलावा ये जूरी होंगी हिस्सा

आपको बता दें कि हर साल, कान्स फिल्म फेस्टिवल अपनी मुख्य प्रतियोगिता से पाल्मे डी ओर और अन्य पुरस्कारों के विजेता को चुनने के लिए सिनेमा की दुनिया से आठ जूरी का चयन करता है. इस साल फ्रांसीसी अभिनेता विन्सेंट लिंडन, जिन्होंने 2015 में कान्स में द मेजर ऑफ ए मैन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता और पिछले साल के पाल्मे विजेता टाइटेन में अभिनय किया. वह भी इस बार जूरी है. इसके अलावा इसमें दीपिका, रेबेका हॉल, नूमी रैपेस, असगर फरहादी, जोआचिम ट्रायर, लाड्ज ली, जेफ निकोल्स और जैस्मीन ट्रिंका शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें