Project K के लिए दीपिका पादुकोण ने ली तगड़ी रकम, फीस जानकर हो जाएंगे दंग, प्रभास संग आएंगी नजर
दीपिका पादुकोण इन दिनों फिल्म पठान की सफलता एंजॉय कर रही है. दीपिका लगातार सफलता की शिखर पर चढ़ रही है. उनकी अपकमिंग फिल्म 'प्रोजेक्ट K' है, जिसके लिए वो तगड़ी फीस ले रही है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
दीपिका पादुकोण इन दिनों सफलता के शिखर पर है. दीपिका बॉलीवुड की बेहतरीन और टॉप एक्ट्रेसेस में से एक है. इन दिनों वो फिल्म पठान की सफलता पर झूम रही है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि प्रभास और दीपिका स्टारर ‘प्रोजेक्ट के’ लिए उन्होंने तगड़ी फीस ली है. नाग अश्विन के निर्देशन में बन रही इस मूवी के लिए उन्होंने 10 करोड़ की फीस ली है. हालांकि इसपर ऑफिशियल कुछ कहा नहीं गया है.
प्रोजेक्ट के लिए दीपिका को मिली तगड़ी रकम
साउथ की पैन इंडिया फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ इन दिनों चर्चा में है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े एक्टर्स काम कर रहे है. इंडिया टुडे के मुताबिक, दीपिका को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया गया है. एक्ट्रेस ग्लोबल आइकन बनती जा रही है. हाल ही में वो फीफा विश्व कप और पेरिस फैशन में नजर आई थी. जल्द ही एक्ट्रेस अकादमी पुरस्कार 2023 में एक प्रस्तुतकर्ता के रूप में नजर आएगी. बता दें कि फिल्म 500 करोड़ रुपये के बजट में बन रही है.
घायल हो गए थे अमिताभ बच्चन
हाल ही में खबर आयी थी कि अमिताभ बच्चन फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हो गए थे. उन्होंने इस बार में जानकारी देते हुए लिखा था, हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान, एक एक्शन शॉट के दौरान, मैं घायल हो गया हूं .. रिब (पसली) कार्टिलेज पॉप हो गया है और दाहिनी पसली की मांसपेशी फट गई.. शूट रद्द कर दिया.. एआईजी अस्पताल में सीटी द्वारा डॉक्टर से परामर्श और स्कैन किया हैदराबाद में और घर वापस आ गया.. स्ट्रैपिंग किया गया है. कुछ हफ़्ते लगेंगे सामान्य होने में.
Also Read: Amitabh Bachchan की चोट से परेशान हुए अजय देवगन, बोले- जब मिस्टर बच्चन ने एक्शन करना शुरू किया…
दीपिका की आने वाली फिल्में
दीपिका पादुकोण फिल्म फाइटर में नजर आएगी. फाइटर गणतंत्र दिवस 2024 वीकेंड के दौरान बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे. फाइटर के निर्माताओं ने फिल्म में वीएफएक्स के लिए प्रमुख कंपनी डबल नेगेटिव (डीएनईजी) को शामिल किया है. उनके पास पाइपलाइन में द इंटर्न का हिंदी रीमेक भी है.