Deva Box Office Day 1: ओपनिंग डे पर शाहिद कपूर की देवा हिट हुई या फ्लॉप, यहां जानें पहले दिन कितनी हुई कमाई

Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर, पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी स्टारर फिल्म देवा सिनेमाघरों में आ चुकी हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी यात्रा अच्छी तरह से शुरू की. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने ओपनिंग डे पर कैसा प्रदर्शन किया, यहां जानिए.

By Divya Keshri | January 31, 2025 2:32 PM

Deva Box Office Collection Day 1: रोमांटिक कॉमेडी ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ के बाद शाहिद कपूर अब फिल्म देवा लेकर आए हैं. फिल्म में शाहिद का कबीर सिंह वाला अंदाज नजर आ रहा है. फिल्म में वह एक गंभीर पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. रोशन एंड्रयूज की ओर से निर्देशित फिल्म को रिलीज हुए एक दिन हो गए. फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार और वीर पहारिया की फिल्म स्काई फोर्स से हुई है. ओपनिंग डे पर मूवी ने कितनी कमाई की, यहां जानिए.

ओपनिंग डे पर देवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, देवा की एडवांस बुकिंग भारत में 3.29 करोड़ रुपये को पार कर गई है. फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पसंद किया जा रहा है. शुरूआती अनुमान के अनुसार, फिल्म ने अभी तक पहले दिन 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. हालांकि ये सिर्फ शुरूआती आंकड़े है.फिल्म की कमाई पॉजिटिव रिस्पांस और मजबूत वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करता है.

यहां देखिए शाहिद कपूर की कुछ बेहतरीन ओपनर फिल्मों की लिस्ट-

  • कबीर सिंह (2019)- 20 करोड़ रुपये
  • पद्मावत (2018)- 19 करोड़ रुपये
  • शानदार (2015)- 13 करोड़ रुपये
  • उड़ता पंजाब (2016)- 10.10 करोड़ रुपये
  • बत्ती गुल मीटर चालू (2018)- 6.76 करोड़ रुपये
  • तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024)- 6.7 करोड़ रुपये

शाहिद कपूर ने देवा को लेकर क्या कहा

शाहिद कपूर ने एक इंटरव्यू में देवा को लेकर कहा था, यह एक बड़ी स्क्रीन का अनुभव है. ये सिर्फ कैरेक्टर नहीं, लेकिन फिल्म की दुनिया ऐसी है, जिसे थियेटर में अनुभव करना चाहिए. और ये रिलीज हो गया है 31 जनवरी को. हां, बहुत सारी मेहनत, बहुत सारा काम और बहुत सारा दिल लगा है.

यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन

यह भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी

Next Article

Exit mobile version