Deva Box Office Collection Day 12: शाहिद कपूर की देवा 12वें दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप? जानें अबतक का कलेक्शन

Deva Box Office Collection Day 12: शाहिद कपूर की फिल्म देवा से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीद थी. हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर दर्शकों को लाने में असफल रही. शाहिद की देवा की कमाई 12वें दिन बाद अब लाखों में सिमट गई है.

By Divya Keshri | February 12, 2025 9:20 AM
an image

Deva Box Office Collection Day 12: शाहिद कपूर की पुलिस एक्शन ड्रामा देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए हैं. मेकर्स को उम्मीद थी कि शाहिद की फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन करेगी. हालांकि ऐसा नहीं है. फिल्म ने उम्मीद से कम का कलेक्शन किया. कलेक्शन के मामले में, देवा ने अपनी शुरुआत के पहले वीकेंड में ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया और धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई.

जानें देवा ने अबतक कितना कलेक्शन कर लिया

फिल्म देवा फिल्म मलयालम स्टारर मुंबई पुलिस की हिंदी रीमेक है. सैकनिल्क द्वारा बताए गए शुरुआती अनुमानों के अनुसार, शाहिद कपूर की फिल्म ने 12वें दिन 0.45 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 7.25 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 2.50 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पांचवां दिन- 2.4 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन छठा दिन- 2.25 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सातवां दिन- 1.85 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8वां दिन- 0. 8 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9वां दिन- 1.25 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 10वां दिन- 1.3 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11वां दिन- 0.45 करोड़ रुपये
  • देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 12वां दिन- 0.45 करोड़ रुपये

देवा का टोटल कलेक्शन- 32.65 करोड़ रुपये

बैडएस रविकुमार का कलेक्शन

हिमेश रेशमिया स्टारर बैडएस रविकुमार और लवयापा 7 फरवरी को रिलीज हुई. बैडएस रविकुमार, लवयापा से बेहतर सिनमेघारों में चल रही है. सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार, 5वें दिन मूवी ने 50 लाख रुपये की कमाई की.

  • बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 2.75 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 2 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 1.40 करोड़ रुपये
  • बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 60 लाख रुपये
  • बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौथा दिन- 50 लाख रुपये

यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam Box Office Day 5: फिल्म ने 5वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई, पिछली लाइफटाइम कलेक्शन को छोड़ा बहुत पीछे

Exit mobile version