Deva Box Office Day 3: संडे को कितना चला शाहिद कपूर का जादू? देवा ने तीन दिन में बटोर लिए इतने करोड़
Deva Box Office Day collection 3: शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने रविवार को अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म के अबतक के आंकड़े आ गए है, जिसके बारे में आपको बताते हैं. फिल्म रोशन एंड्रूज की ओर से निर्देशित है.
Deva Box Office Day 2: रॉय कपूर फिल्म्स की ओर से समर्थित देवा 31 जनवरी को रिलीज हुई थी. शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कोई कमाल नहीं किया. हालांकि फिल्म के गाने भसड़ मचा ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. साथ ही फिल्म के ट्रेलर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. मूवी धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रही है. दूसरी तरफ सिनेमाघरों में इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म स्कोई फोर्स लगी हुई है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आइए आपको तीसरे दिन कितनी देवा ने कमाई की, ये बताते हैं.
देवा ने तीसरे दिन की इतनी कमाई
साल 2025 के जनवरी के आखिरी दिन देवा रिलीज हुई और इसने करीब 5.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. देवा ने शनिवार को मामूली बढ़त हासिल की. उम्मीद थी कि फिल्म रविवार को अच्छा कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म में उम्मीद से कम कमाई की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने 3.39 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फाइनल नंबर्स कल आएंगे और ये सिर्फ शुरूआती आंकड़े है. रोशन एंड्रूज की ओर से निर्देशित फिल्म को अगले हफ्ते हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडस रविकुमार और हॉलीवुड री-रिलीज इंटरस्टेलर से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी.
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन- 5.5 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन- 6.25 करोड़ रुपये
- देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तीसरा दिन- 3.39 करोड़ रुपये
देवा की टोटल कमाई- 15.29 करोड़ रुपये
शाहिद कपूर ने फिल्मों में अपने लुक के साथ प्रयोग करने पर कही ये बात
शाहिद कपूर फिल्मों में अपने निभाए गए किरदारों में ढलने के लिए अपने लुक के साथ प्रयोग करने से कभी पीछे नहीं हटते. इस बारे में आईएएनएस से बातचीत में बताया कि, “कोई भी चीज बहुत ज्यादा नहीं होती, आप जानते हैं, अगर आप जो करते हैं उससे प्यार करते हैं, तो कोई भी चीज बहुत ज्यादा क्यों होती है?” “इसलिए मैं कहूंगा कि काम पूरा करने के लिए जो भी करना पड़े, किया जाना चाहिए, लेकिन हम प्रोफेशनल एक्टर हैं, आप जानते हैं, आपको वास्तव में कुछ करने की जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि कभी-कभी लोग सोचते हैं कि एक एक्टर को इस तरह की तैयारी करनी चाहिए.”
यह भी पढ़ें- Deva Review: वायलेंट लुक में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे शाहिद कपूर, देवा देखने से पहले पढ़ें रिएक्शन
यह भी पढ़ें- Deva: शाहिद कपूर का दिखेगा फिल्म देवा में गुस्सैल अंदाज, जानें 5 बड़े कारण आखिर क्यों देखनी चाहिए ये मूवी