Deva Teaser: फिल्म देवा का टीजर आज मेकर्स ने जारी कर दिया. शाहिद कपूर की फिल्म देवा का टीजर काफी धांसू है. जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स की ओर से निर्मित फिल्म में शाहिद जबरदस्त अंदाज में दिख रहे हैं. टीजर में कोई संवाद नहीं है, बल्कि इसमें एक्टर शानदार डांस करते दिख रहे हैं. 52 सेकंड का यह टीजर हाई-ऑक्टेन एक्शन और और डांस सीक्वेंस से भरा हुआ है. देवा 31 जनवरी 2025 को रिलीज हो रही है. देवा में शाहिद के अलावा पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी, कुब्रा सैत और प्रवेश राणा हैं.
देवा का टीजर हुआ आउट
देवा का टीजर शेयर कर शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, डी डे आ गया है. मचाना चालू. प्रोमो की शुरुआत में शाहिद डांस फ्लोर पर डांस करते दिखते हैं. वहां मौजूद भीड़ उन्हें चीयर करती है. व्हाइट शर्ट, पैंट, जूते और एक पिस्तौल के साथ वह नजर आ रहे हैं. टीजर देखकर लग रहा है कि एक्टर एक निडर पुलिस ऑफिसर है, जो किसी से नहीं डरते. शाहिद इंटेंस अवतार में काफी दमदार दिखे हैं. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
देवा के टीजर पर यूजर्स के रिएक्शन
देवा के टीजर पर मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कबीर पुलिस मोड में. एक यूजर ने लिखा, इसे कहते है आग लगा दी. एक यूजर ने लिखा, ये तो बवाल काट दिए हो. एक यूजर ने लिखा, मैं आपको देवा के रूप में देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. एक यूजर ने लिखा, भाई आग लगी दी आपने क्या टीजर है देवा का माइंड ब्लोइंग. गौरतलब है कि रोशन एंड्रयूज की ओर से निर्देशित फिल्म फरवरी 2024 में रिलीज होने वाली थी. हालांकि फिर इसे जनवरी 2025 तक के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें- Shahid-Kareena: एनुअल डे में हुआ शाहिद-करीना का ‘जब वी मेट’ मोमेंट, वायरल तस्वीरें देख फैंस को आई ऐश्वर्या और सलमान की याद
यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor New Movie: इस दिन शुरू होगी शाहिद-तृप्ति एक्शन थ्रिलर की शूटिंग, जानें फिल्म से जुड़ी सारी अपडेट्स