Deva Trailer: पुलिस ऑफिसर या माफिया…, रिलीज हुआ शाहिद कपूर की ‘देवा’ का धांसू ट्रेलर, जानें रिलीज डेट
Deva Trailer: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर 'देवा' का धांसू ट्रेलर आज शुक्रवार को रिलीज हो गया है. इस फिल्म का मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है.
Deva Trailer: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ का धमाकेदार ट्रेलर आज शुक्रवार को रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में शाहिद कपूर का दमदार एक्शन मोड नजर आया है. फिल्म में शाहिद एक पुलिस ऑफिसर हैं. वहीं, उनके साथ मुख्य भूमिकाओं में पूजा हेगड़े भी दिखाई दी हैं. शाहिद कपूर की यह फिल्म उनकी साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. ऐसे में अब आज रिलीज हुए फिल्म के इस ट्रेलर ने फिल्म की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पंहुचा दिया है. आइए इस ट्रेलर के बारे में सबकुछ बताते हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
देवा का धांसू ट्रेलर रिलीज
शाहिद कपूर की देवा का धांसू ट्रेलर आज सामने आ गया है. ट्रेलर की शुरुआत एक हत्या की जांच से होती है, जहां रोड पे पूरी भीड़ दंगे करते हुए नजर आती है और फिर एंट्री होती फिल्म के हीरो देवा यानी शाहिद कपूर की, जो बंदूक लिए एक खतरनाक एक्शन मोड में नजर आते हैं. इस बीच वह धड़ाधड़ गोलियां चलाते हुए और दुश्मनों को मारते-पीटते हुए दीखते हैं और फिर उनसे एक पुलिस ऑफिसर सवाल करता है कि तुम्हारे बारे में आर्टिकल छपता है, पुलिस या माफिया… कौन हो तुम. इसपर शाहिद कपूर कहते हैं, ‘आई एम माफिया’. इस ट्रेलर में पूजा हेगड़े भी दिखाई दी हैं, जो काफी आकर्षक लग रही हैं. कुल मिलाकर फिल्म कायह ट्रेलर दर्शकों को खूब एक्शन, थ्रिलर और ड्रामा का वादा करता है.
देवा की रिलीज डेट
देवा फिल्म में शाहिद और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में पावेल गुलाटी, प्रवेश राणा और कुब्रा सैत जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने किया है निर्माण का कार्यभार जी स्टूडियोज और रॉय कपूर फिल्म्स ने संभाला है. देवा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो 31 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.