Devara Box Office Collection Day 4: देवरा हिट हुई या फ्लॉप, 4 दिन में कितना रहा जूनियर एनटीआर की मूवी का कलेक्शन
जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर की फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला गिया. फिल्म ने तीन दिन में 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अब चौथे दिन की कमाई सामने आई है.
Devara Box Office Collection Day 4: एक्शन फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. मूवी में सैफ अली खान, जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर है. फिल्म एक ऐतिहासिक कहानी पर बेस्ड है, जिसमें हीरो देवरा बुराई से लड़ता है. कोराटाला शिवा की फिल्म ने ओपनिंग डे पर कमाल कर दिया था. जूनियर एनटीआर वरदा और देवरा के डबल रोल में नजर आए है, जो सैफ यानी भैरा से टक्कर लेते हैं. चौथे दिन मूवी का क्या रहा कलेक्शन, आपको बताते हैं.
देवरा का चैथे दिन का कलेक्शन
‘देवरा पार्ट 1’ एक रोमांचक ड्रामा है, जिसमें जबरदस्त सीन, एक्शन सीक्वेंस और दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट की मानें तो, चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है. चौथे दिन फिल्म ने 12.5 करोड़ रुपये की कमाई की. तमिल वर्जन से 0.3 करोड़, कन्नड़ वर्जन से 0.1 करोड़, मलयालम वर्जन से 0.1 करोड़, तेलुगू वर्जन से 8 करोड़ और हिंदी वर्जन से 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. अबतक कुल कमाई मूवी ने 173.1 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, उम्मीद की जा रही है कि बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी है और इस छुट्टी का फायदा मूवी को मिल सकता है.
देवरा पार्ट 2 को लेकर क्या है अपडेट
देवरा पार्ट 2 को लेकर कोरटाला शिवा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दूसरे पार्ट की शूटिंग एनटीआर की उपलब्धता पर निर्भर करती है. उन्होंने कहा था, “मैंने देवरा भाग 2 के लिए 25 मिनट की फुटेज शूट की है, मैं 6-8 महीनों में देवरा भाग 2 खत्म कर सकता हूं.” देवरा को दो पार्ट में बनाने को लेकर शिवा ने कहा, जब मैंने एनटीआर को स्टोरी सुनाई तो ये 4 घंटे की स्टोरी थी और जब मैंने इसे लिखा तो 7 घंटे की कहानी बन गई. जिसके बाद हमने इसे दो पार्ट में बनाने का डिसीजन लिया. वहीं, जूनियर एनटीआर आखिरी बार साल एसएस राजामौली की आरआरआर में नजर आए थे. फिल्म साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया था.
Also Read- Viral News: 300 करोड़ की देवरा, ओपनिंग डे पर कमाए 77 करोड़, Jr NTR से सैफ तक, किसको कितनी मिली फीस?