Devara OTT Release: जूनियर एनटीआर-जाह्नवी कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवरा’ अपने डिजिटल डेब्यू को तैयार है. यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज रिलीज हुई थी. फिल्म को बॉक्सऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. जिसके बाद दर्शकों की डिमांड फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर और भी ज्यादा बढ़ गई. ऐसे में अगर आपने भी देवरा को थिएटर्स में मिस कर दिया है तो इस ओटीटी पर देख सकते हैं.
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी देवरा?
जूनियर एनटीआर की देवरा का निर्देशन कोराताला शिवा ने किया है. फिल्म के लीड में एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान भी हैं. इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, श्रीकांत, मुरली शर्मा और कलैयारासन सहायक भी अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि यह ब्लॉकबस्टर फिल्म जूनियर एनटीआर की 6 साल बाद टॉलीवुड की पहली सोलो फिल्म है. इस फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं. जिसका मतलब है देवरा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसपर अभी कोई अपडेट साझा नहीं की गई है.
फिल्म के बारे में
जूनियर एनटीआर की देवरा की कहानी मुखिया देवरा के बेटा वरा के गुप्त रूप से अवैध तस्करी को खत्म करने के अपने पिता के मिशन के इर्द गिर्द घूमती है. वरा गांव वालों के सामने कमजोर होने का नाटक करता है और उन्हें भ्रम में रखता है कि उसके पिता अभी भी जिंदा हैं और लाल समंदर की रक्षा कर रहे हैं.” फिल्म के बॉक्सऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अब तक देवरा ने दुनिया भर में यह 360 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है.