9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devara Pre-Sales: जूनियर एनटीआर की देवरा ने रिलीज से पहले तोड़े बंपर रिकॉर्ड्स, कल्कि और सालार को छोड़ा पीछे

Devara Pre-Sales: जूनियर एनटीआर की मच अवेटेड फिल्म ने रिलीज से पहले एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फिल्म का बुखार देश में ही नहीं विदेश में भी फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. कोरातला शिवा की निर्देशित देवरा 27 सितंबर को थिएटर्स में तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज देगी.

Devara Pre-Sales: जूनियर एनटीआर का नाम साउथ के दिग्गज एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. आरआर में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने के बाद एक्टर एक और नई जबरदस्त फिल्म देवरा से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने जा रहे हैं. कोरातला शिवा की निर्देशित इस फिल्म में एक्टर का खूंखार एक्शन देखने को मिलने वाला है. फिल्म का क्रेज देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी सर चढ़कर बोल रहा है. इसका सबूत हमें लगातार बन रहे एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड्स से देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए आपको भी इन रिकॉर्ड्स के बताते हैं.

देवरा ने तोड़े कल्कि और सालार के रिकॉर्ड्स

देवरा: पार्ट 1 रिलीज से पहले ही विदेश में तहलका मचा रहा है. दरअसल, यूएस में एनटीआर की फिल्म देवरा को लेकर उत्साफ सातवें आसमान पर है. साथ ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल, जुनियर एनटीआर की देवरा ने प्रीमियर से 12 दिन पहले अमेरिका में 40,000 टिकट्स बेचकर कल्कि 2898 एडी और सालार के रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. साथ ही अमेरिका में प्री-सेल में सबसे तेजी से 40 हजार टिकट बेचने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है. इसके साथ ही यह फिल्म ऑस्ट्रेलिया के डी बॉक्स तकनीक के साथ रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है.

Also Read: Devara Trailer: फिल्म के ट्रेलर में अपने भी मिस कर दी होंगी ये 5 हिडन डिटेल्स

Also Read: Devara से पहले इन फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करते दिखें जूनियर एनटीआर, एक फिल्म ने तो बनाया इतिहास

देवरा ने 100K डॉलर का आंकड़ा किया पार

देवरा का बुखार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने प्री-सेल्स में AU$100K को पार कर लिया है.

देवरा फिल्म के बारे में

देवरा फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा ने किया है. वहीं, फिल्म को नंदमुरी कल्याण राम, मिक्कीलिनेनी सुधाकर और कोसाराजू हरि कृष्णा ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में एनटीआर के अलावा सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. देवरा का प्रीमियर रिलीज से एक दिन पहले मशहूर ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल बियॉन्ड फेस्ट 2024 की रात लॉस एंजिलिस के प्रतिष्ठित मिस्र थिएटर में होगा. वहीं, यह इस फिल्म का पहला भाग 27 सितंबर को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में थिएटर्स में तबाही मचाने आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें