Devara: खूनी समंदर, लाशों से भरी नांव… रिलीज से 5 दिन पहले आया जूनियर एनटीआर की फिल्म का दूसरा ट्रेलर
Devara: जूनियर एनटीआर की हाई-ऑक्टेन फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है. वहीं, फिल्म में एनटीआर के अलावा सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
Devara: जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान की ‘देवरा’ इन दिनों हर सिनेमा प्रेमी के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म में पहली बार साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिलेगी. साथ ही एक बार फिर दर्शक सैफ अली खान को विलेन के अवतार में नजर आएंगे. फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ऐसे में फिल्म के रिलीज से 5 दिन पहले मेकर्स ने देवरा का दूसरा ट्रेलर जारी किया है. जिसमें बहुत कुछ खास देखने को मिल रहा है. ऐसे में आइए बताते हैं ट्रेलर में क्या है.
देवरा का दूसरा ट्रेलर रिलीज
जूनियर एनटीआर की देवरा का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हुआ है, जिसमें कई खतरनाक सीन्स देखने को मिल रहे हैं. साथ ही इस ट्रेलर में जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान एक दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं. यही नहीं ट्रेलर की खास बात तो यह है कि उसमें हम जूनियर एनटीआर के जुड़वे किरदार को भी एक साथ देख सकते हैं. इसके अलावा ट्रेलर में कई एक्शन सीन्स भी हैं, जिसमें कभी समंदर के अंदर कभी समुद्र के किनारे फाइट होती है जिसकी वजह से समंदर का रंग पूरा लाल पड़ गया है. इसके अलावा लाशों से भरी नांव और समंदर के अंदर कंकालों का ढेर इस ट्रेलर में जान डाल रहा है. यह ट्रेलर हिंदी, तेलुगु, तमिल समेत कई भाषाओं में रिलीज किया गया है.
Also Read: Devara Trailer: फिल्म के ट्रेलर में अपने भी मिस कर दी होंगी ये 5 हिडन डिटेल्स
Also Read: Devara Part 2: जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास
फिल्म के बारे में
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का निर्देशन कोरताला शिवा ने किया है. फिल्म में जूनियर एनटीआर के अलावा जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के अधिकतर सीन्स पानी के नीचे शूट किए गए हैं. जिसपर एनटीआर ने एक इंटरसियू में बात की थी. उन्होंने बताया था कि कुछ सीन्स 30-38 दिनों तक अंडरवाटर शूट किए गए हैं. यह हाई-ऑक्टेन फिल्म 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है.