धनश्री वर्मा और भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी इन दिनों चर्चा में है. युजवेंद्र और धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. क्रिकेटर ने अपनी शादी और सगाई की फोटोज भी इंस्टा स हटा दी है. दोनों की तलाक की खबरों ने कुछ दिन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. अब अपने पति से अलग होने की चल रही अफवाहों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. साथ ही उन्होंने ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया है.
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल वाले थे. जिस बात ने वास्तव में सबसे ज्यादा परेशान किया वह है बिना फैक्ट चेक के लिखा गया निराधार लेखन और मेरी प्रतिष्ठा का चरित्र हनन वाले फेसलेस ट्रोल्स द्वारा फैलाई गई नफरत. अपने करियर के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, मैंने सालों कड़ी मेहनत की है अपना नाम और आत्मसम्मान बनाने के लिए. मेरी चुप्पी कमजोरी का प्रतीक नहीं है, बल्कि यह मेरी ताकत का प्रमाण है. जबकि ऑनलाइन नेगेटिविटी आसानी से फैलती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है.
![Dhanashree Verma ने युजवेंद्र चहल से तलाक की अफवाहों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझना 1 Image 4](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/image-4.png)
धनश्री वर्मा ने लिखा, सच्चाई को…
धनश्री वर्मा ने अपने पोस्ट के आखिरी में लिखा, मैं अपने मूल्यों के साथ सच्चाई पर ध्यान केंद्रित करना चुनती हूं और आगे बढ़ती हूं. सच्चाई को न्यायसंगत करने की आवश्यकता के बिना वह खड़ी रहती है. ओम नमः शिवाय. वहीं, मंगलवार को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, ”साइलेंस एक गहन राग है, उन लोगों के लिए जो इसे सभी शोर से ऊपर सुन सकते हैं.”
यह भी पढ़ें- Jhalak Dikhhla Jaa 11 में धनश्री वर्मा की परफॉर्मेंस पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, तारीफ में कही बड़ी बात