Dharmendra Health Update: डांस करते हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को लग गई थी चोट, अब हेल्थ अपडेट आया सामने
Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों फिल्मों में काफी एक्टिव है. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी है और अभी भी दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. खबरें है कि दो सप्ताह पहले वो घायल हो गए थे.
Dharmendra: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने कुछ समय पहले एक्स पर अपनी एक फोटो शेयर की थी. इस तसवीर को देखकर उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए थे. हालांकि बाद में उन्होंने ये फोटो डिलीट कर दिया था.
अब हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मेंद्र घायल हो गए थे और पिछले दो हफ्ते से बीमार थे. लेकिन अब वो ठीक हो रहे हैं. सूत्र की मानें तो, “वह पिछले दो हफ्तों से मौसम की मार झेल रहे हैं और यह तस्वीर में उनके चेहरे पर दिखाई दे रहा है.”
उनके हेल्थ को लेकर सूत्र ने बताया, वह हाल ही में उदयपुर में अपने परिवार, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक फैमिली वेडिंग में गए थे. यहीं वह घायल हो गए और उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा.
सूत्र ने बताया, डांस करते वक्त धर्मेंद्र की पीठ और पैर में चोट लग गई. और तनाव और बुढ़ापे के कारण उनका स्वास्थ्य भी खराब हो गया. अब उनकी हालत ठीक है और वह ठीक होने की राह पर हैं. वो अपने हेल्थ पर अपना ध्यान लगा रहे हैं.
पिछले शुक्रवार को, धर्मेंद्र ने देर रात एक्स पर अपनी फोटो पोस्ट कर लिखा था, “आधी रात हो गई… नींद आती नहीं… भूख लग जाती है. बासी रोटी माखन के साथ बहुत स्वाद लगता है.”
फोटो वायरल होते ही उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. उनके चेहरे पर थकान दिख रही थी. उन्होंने कमेंट में पूछा था, “सर, आपके पैर को क्या हुआ?”
धर्मेंद्र हाल ही में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. इसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन ने लीड रोल निभाया था. धर्मेंद्र इसमें शाहिद के दादा के किरदार में नजर आए थे.
88 वर्षीय एक्टर धर्मेंद्र की अपकमिंग फिल्म एक्कीस है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका निर्देशन श्रीराम राघवन करेंगे. वहीं, वो करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी काम कर चुके है. इसमें उनके अपोजिट शबाना आजमी थीं.
धर्मेंद्र ने कई हिट फिल्में दी हैं, जिसमें ‘शोले’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘सीता और गीता’, ‘चुपके-चुपके’ शामिल हैं. उनकी कुछ ब्लॉकबस्टर फिल्मों में ‘सूरत और सीरत’, ‘बंदिनी’, ‘दिल ने फिर याद किया’, ‘पूजा के फूल’, ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘शादी’, ‘आई मिलन की बेला’, ‘फूल और पत्थर’ शामिल है.