Dhoom 4: स्टाइलिश नए लुक में धूम 4 की कमान संभालेंगे रणबीर कपूर, साउथ इंडस्ट्री से खलनायक चुनेंगे मेकर्स, लेटेस्ट अपडेट

Dhoom 4: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर धूम 4 में नजर आएंगे. फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. फिल्म के लिए मेकर्स फीमेल एक्ट्रेसेस की खोज कर रहे हैं. जबकि एक्टर मूवी में एकदम नये लुक में दिखेंगे.

By Divya Keshri | January 14, 2025 7:48 AM

Dhoom 4: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी दो फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं. नितेश तिवारी की रामायण भाग 1 रणबीर भगवान राम के किरदार में दिखेंगे. जबकि दूसरू तरफ एक्टर संजय लीला भंसाली की ओर से निर्देशित लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में आलिया भट्ट और विक्की कौशल है, जो इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी. इसके अलावा अब सुनने में आ रहा है कि रणबीर धूम 4 में नजर आएंगे और इसकी शूटिंग अप्रैल 2024 में शुरू होगी.

धूम 4 में रणबीर कपूर नये लुक में आएंगे नजर

फिलहाल मुंबई में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ लव एंड वॉर की शूटिंग कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो धूम 4 की शूटिंग करने से पहले वह अपने सारे प्रोजेक्ट्स को कंप्लीट करना चाहते हैं. इंडिया टुडे को एक सूत्र ने बताया, “धूम 4 के लिए रणबीर को नया लुक लेना है और ये प्रोजेक्ट शुरू करने से पहले अपने दोनों प्रोजेक्ट्स की शूटिंग वह खत्म कर देंगे. धूम 4 अप्रैल से फ्लोर पर जा सकती है. फिलहाल प्रोडक्शन टीम दो महिला लीड्स और एक खलनायक के सेलेक्शन में लगी हुई है. फिल्म में विलेन का रोल निभाने के लिए साउथ इंडस्ट्री से किसी को लेने का मेकर्स सोच रहे.”

रणबीर कपूर इन प्रोजेक्ट्स में आएंगे नजर

रणबीर कपूर धूम 4, लव एंड वॉर, रामायण भाग 1 के अलावा एनिमल पार्क को लेकर भी चर्चा में है. संदीप रेड्डी वांगा की ओर से निर्देशित फिल्म साल 2027 में रिलीज हो सकता है. इस फिल्म में एक्टर एक अलग लुक और अंदाज में नजर आएंगे. वहीं, रामायण की बात करें तो फिल्म दिवाली 2026 में रिलीज हो सकती है. रणबीर राम बनेंगे और साउथ एक्टर यश, रावण के किरदार में दिखेंगे. फिल्म का बजट 835 करोड़ रुपये है. जबकि लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें Ramayana में डबल रोल निभाएंगे रणबीर कपूर ? बॉलीवुड का ये दिग्गज एक्टर देगा जटायु को आवाज, लेटेस्ट अपडेट

यह भी पढ़ें– Ranbir Kapoor: भरी महफिल में करण जौहर पर चिल्लाए रणबीर कपूर, बोले- बहरा नहीं हूं मैं… VIDEO VIRAL

Next Article

Exit mobile version