Dhoom Dhaam: गुजराती लड़के की दुल्हनिया बनेंगी यामी गौतम, जारी हुआ ‘धूम धाम’ का पहला पोस्टर, इस ओटीटी…

Dhoom Dhaam: यामी गौतम और प्रतिक गांधी की आगामी फिल्म 'धूम धाम' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में एक्ट्रेस गुजराती लड़के की दुल्हनिया बनते हुए नजर आएंगी.

By Sheetal Choubey | January 19, 2025 1:00 PM
an image

Dhoom Dhaam: यामी गौतम लिए खुशखबरी. एक्ट्रेस जल्द ही गुजराती लड़के की दुल्हन बनते हुए नजर आएंगी. इसके लिए उन्होंने एक विज्ञापन भी साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने होने वाले दूल्हे के सामने कई शर्ते रही हैं. इससे पहले की आप कुछ और सोचें, साफ कर दें कि हम बात एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म ‘धूम धाम’ की कर रहे हैं. आज इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर हो गया है, जिसमें अखबार में दिए गए विज्ञापन में फिल्म के लीड रोल यामी गौतम और प्रतिक गांधी ने अपने होने वाली साथी को लेकर कई तरह की मांग राखी है और इसका टाइटल है ‘ग्रूम वांटेड’ और ‘ब्राइड वांटेड’. इस पोस्टर को देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है. ऐसे में आइए बताते हैं कि उनकी फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.

यहां देखें फिल्म का पोस्टर-

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘धूम धाम’

यामी गौतम की इस आगामी फिल्म ‘धूम धाम’ ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इसकी पुष्टि खुद नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्टर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, “डोंट डीएम अस फॉर रिश्ताज क्यूंकि हमारी शादी ‘धूमधाम’ से होने वाली है.” फिल्म के पोस्टर के मुताबिक, कोयल चड्ढा (यामी गौतम) और गुजराती लड़के डॉ वीर (प्रतीक गांधी) को अपने-अपने साथी की तलाश है. इसके लिए उन्होंने विज्ञापन में मांगों का जिक्र किया है.

कब स्ट्रीम होगी फिल्म?

यामी गौतम और प्रतिक गांधी की ‘धूम धाम’ के रिलीज डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल अन्नोउंसमेंट नहीं हुई है. हालांकि, इस फिल्म के पोस्टर को देख मालूम पड़ता है कि यह आगामी फिल्म रोमांस और कॉमेडी का जबरदस्त मेल है.

यह भी पढ़े: Viduthalai Part 2 OTT: 240 देशों में विजय सेतुपति की क्राइम-थ्रिलर ने ली इस OTT पर एंट्री, जानें कहां करें स्ट्रीम

Exit mobile version