16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diljit Dosanjh: क्या अब भारत में कॉन्सर्ट नहीं करेंगे दिलजीत दोसांज? बोले- मैं तब तक परफॉर्म नहीं करूंगा जब तक सरकार…

Diljit Dosanjh: मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट में एक बड़ा दिया है. जिसके मुताबिक, वह अब भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे. उन्होंने ऐसा क्यों कहा आइए आपको बताते हैं.

Diljit Dosanjh: पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसे जानने के बाद दिलजीत के फैंस काफी निराश हो जायेंगे. दरअसल, सिंगर ने अपने चंडीगढ़ कॉन्सर्ट के दौरान इस बात का ऐलान किया है कि वह तब तक भारत में परफॉर्म नहीं करेंगे, जब तक इस देश में कॉन्सर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर सुधर नहीं जाते हैं. अब सिंगर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

‘लाइव शो के लिए प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं’

दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम हैंडल पर सामने आया है, जिसमें सिंगर कॉन्सर्ट के बीच एक बड़ा ऐलान कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि “मैं सम्बंधित अधिकारीयों को बताना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए प्रॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं हैं. यह एक बड़ा राजस्व पैदा करने वाला क्षेत्र है. यह कई लोगों को आजीविका भी देता है. कृपया इस क्षेत्र पर भी ध्यान दें.”

अब भारत में नहीं होगा दिलजीत का कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ ने वीडियो में आगे कहा- मैं मंच को बीच में स्थापित करने की कोशिश करूंगा ताकि लोग मंच के चारों ओर खड़े हो सकें और उन्हें बेहतर अनुभव मिल सके. जब तक यहां के हालात नहीं सुधरेंगे तब तक मैं यहां शो नहीं करूंगा, यह तय है. हमें परेशान करने के बजाय इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधर करें.

दिलजीत दोसांझ ने कहा ‘झुकेगा नहीं’

दिलजीत दोसांझ ने अपने कॉन्सर्ट को भारत के नए अंतराष्ट्रीय चेस फेडरेशन वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डोमराजू को समर्पित किया. साथ ही उन्होंने यहां ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन का आइकॉनिक डायलॉग ‘झुकेगा नहीं’ भी कहा.

Also Read: Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर रोने के लिए ट्रोल हुईं दिलजीत की फैन, तो सिंगर ने बयान जारी करते हुए लिया स्टैंड

Also Read: Karan Aujla: दिलजीत दोसांझ के बाद करण औजला पर लगा ड्रग्स और शराब को प्रमोट करने का आरोप, दर्ज हुई शिकायत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें